Home >>Himachal Pradesh

ससुर ने हैवानियत की सारी हदें की पार, बहू और छोटी पोतियों को बांस के डंडे से पिटा

Nurpur News: बेरहम ससुर की आंखों पर इस कदर हैवानियत सवार थी कि बहु के साथ-साथ छोटी छोटी पोतियों पर भी अनगिनत डंडे बरसाए. 

Advertisement
ससुर ने हैवानियत की सारी हदें की पार, बहू और छोटी पोतियों को बांस के डंडे से पिटा
Raj Rani|Updated: Mar 06, 2025, 05:03 PM IST
Share

Himachal Pradesh/भूषण शर्मा: विधानसभा नूरपुर की पंचायत पुंदर के वार्ड नंबर पांच के रहने वाले ससूर ने हैवानियत व मर्यादा की सारी हदें पार कर दी है. सूजनता के रहने वाले पृथ्थी सिंह द्वारा बांस के डंडे से अपनी ही बहु की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है.

बेरहम ससुर की आंखों पर इस कदर हैवानियत सवार थी कि बहु के साथ-साथ छोटी छोटी पोतियों पर भी अनगिनत डंडे बरसाए. बहु रचना देवी ने बताया कि चार मार्च को खेतों से बंदर भगाने को लेकर ससूर गुस्सा हुए थे. 

कुछ माह पूर्व ही बहु रचना देवी का आपरेशन हुआ था. ऐसे में बंदरों के पिछे भागना या पत्थर मारकर भगाना उसके बस में नहीं है. इसी बात से गुस्साए ससुर ने बहु पर डंडों की बरसात कर दी.

ये भी पढ़े-: हिमाचल में 9 मार्च रात 12 बजे थम जाएंगे HRTC के पहिए! क्या सरकार मानेंगी कर्मचारियों की मांगे

उन्होंने कहा कि ससुर पर हैवानियत इस कदर हावी हो चुकी थी कि उन्होंने बीच में रोती चिलाती अपनी ही पोतियों को भी बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. रचना देवी ने बताया कि उसकी शादी को 11 वर्ष हो चुके हैं. तब से उसके साथ मारपीट की जाती रही है तथा कई बार पंचायत प्रतिनिधियों के सामने गलती मानी है तथा प्रतिनिधियों द्वारा समझौता करवाया गया है. लेकिन अब रोज की मार पिटाई सहन नहीं होती.

जब ससुर पृथ्थी सिंह से इस बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां मैंने बहु तथा पोतियों को मारा लेकिन पहले लड़ाई बहू द्वारा शुरू की गई थी.

धर्म चंद वर्मा ने बताया कि पुनन्द्र पंचायत निवासी रचना देवी व उसके माता-पिता ने पुलिस थाना नूरपुर में अपने ससुर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र दिया गया है तथा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीडीता का बयान दर्ज कर मेडिकल तथा एक्स-रे इत्यादि करवा दिया है. जैसे ही एक्स-रे रिपोर्ट हमें मिलती है उसके तहत कानूनी रूप से नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. 

Read More
{}{}