Home >>Himachal Pradesh

Mandi News: जमीनी विवाद के चलते देवर-भाभी में हाथापाई, महिला के कपड़े फटे! मामला दर्ज

Mandi News: हिमाचल प्रदेश के मंडी में जमीनी विवाद के चलते देवर-भाभी में हाथापाई हुई. वहीं, महिला के कपड़े फटे, जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज किया गया. 

Advertisement
Mandi News: जमीनी विवाद के चलते देवर-भाभी में हाथापाई, महिला के कपड़े फटे! मामला दर्ज
Muskan Chaurasia|Updated: Oct 23, 2024, 01:39 PM IST
Share

Mandi News: जमीनी विवाद के चलते देवर के द्वारा भाभी के साथ हाथापाई करने का मामला सामने आया है.  आरोप है कि आरोपी देवर ने अपने वार्ड पंच बेटे की धौंस दिखाकर महिला के साथ मारपीट की और पीड़ित महिला को सड़क पर घसीटने के साथ उसके कपड़े भी फाड़ दिए.

पीड़ित महिला बल्ह थाना क्षेत्र के तहत आने वाले दूसरा खाबू गांव की निवासी है. हाथापाई की इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. यह घटना बीती 18 अक्तूबर की बताई जा रही है. पीड़ित महिला व परिजनों ने इस संदर्भ में पुलिस चौकी में मामला भी दर्ज करवाया है.

पीड़िता और परिजनों का आरोप है कि चार दिन बीत जाने के बाद भी रिवासलर पुलिस चौकी की टीम आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसी को लेकर पीड़िता छंदी देवी अपने परिजनों के साथ जिला मुख्यालय पहुंची और एसपी मंडी व एडीसी मंडी से मिलकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई.

छंदी देवी के बेटे यदोपति ने बताया कि रिवालसर पुलिस उनकी माता का दो बार मेडिकल करवा चुकी है, जबकि आरोपी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही है. यदोपति ने बताया कि जिस जमीन को लेकर आरोपी ने मारपीट की है, वह उनकी अपनी जमीन है और उस जमीन पर उनके द्वारा प्लॉट बनाया जा रहा है. 

इनका कहना है आरोपी अपने वार्ड पंच बेटे की धौंस दिखाकर उनके साथ ही नहीं जबकि गांव के अन्य लोगों के साथ भी लड़ाई झगड़ा करता है. उसके खिलाफ अन्य लोगों ने भी रिवालसर चौकी में केस दर्ज करवाएं है. उन्होंने एसपी मंडी साक्षी वर्मा व एडीसी मंडी रोहित राठौर से न्याय की गुहार लगाई है.

वहीं, इस बारे में एसपी मंडी साक्षी वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. दो दिन पहले व आज भी आरोपी को थाना में बुलाया गया था. साथ ही डीएसपी हेडक्वार्टर भी इस मामले की जांच कर रहे है, मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

रिपोर्ट- नितेश सैनी, मंडी

Read More
{}{}