Home >>Himachal Pradesh

Paonta Sahib News: साधु की हत्या मामले की जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम, फरार चेले पर हत्या का शक

पांवटा साहिब के शिवपुर पंचायत अंतर्गत आंबवाला गांव स्थित चिंतपूर्णी मंदिर में हुई साधु सोमगिरी (उम्र 65) की हत्या के मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 के तहत केस दर्ज कर लिया है.  

Advertisement
Paonta Sahib News: साधु की हत्या मामले की जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम, फरार चेले पर हत्या का शक
Raj Rani|Updated: May 28, 2025, 06:24 PM IST
Share

Paonta Sahib News(ज्ञान प्रकाश): गत दिवस पांवटा साहिब के शिवपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाले आंबवाला गांव में बने चिंतपूर्णी मंदिर में साधु की हत्या मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. आज जुन्गा से नसीब पटियाल के नेतृत्व में आई फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और मौके से साक्ष्य इकट्ठे किए हैं. मृतक साधु का चेला घटना के बाद से फरार है लिहाजा उसपर हत्या का शक जताया जा रहा है.

शिवपुर गांव के इसी मंदिर में साधु की हत्या हुई है अब यहां पुलिस और फोरेंसिक टीम हत्या से जुड़े साक्ष्य एकत्र करने में जुटी है. हत्या के 24 घंटे बाद हत्यारे और हत्या के कर्म का पता नहीं चल पाया है. उधर, साधू के साथ रहने वाला उनके कथित चेला घटना के बाद से गायब बताए जा रहा है. लिहाजा पुलिस को शक है कि साधू का गायक चेले की इस मामले में कहीं ना कहीं संलिप्तता हो सकती है. 

ऐसे में पुरुवाला पुलिस साधु के गायक चेले को खोजने में जुट गई है. हालांकि पुलिस इस संवेदनशील मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है. घटनास्थल से साक्षी जताने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और उनसे टीम नहीं यहां मंदिर और घटनास्थल पर बारीकी से जांच की मृतक साध पोस्टमार्टम भी करवाया गया है पुलिस को उम्मीद है कि फोरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या से जुड़े कई राज खुलेंगे.

उधर इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि साधु नशा करता था और झगड़ालू किस्म का व्यक्ति था. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले भी एक साधु के साथ इसी मंदिर में लूटपाट की घटना भी हुई थी. मृतक साधु का नाम सोमगिरी उम्र 65 वर्ष बताई जा रही है. मृतक के सिर के पिछले हिस्से पेट और कमर में चोटों के निशान पाए गए हैं. दरअसल बीते कल गांव का एक व्यक्ति पास के खेत में बोरवेल का काम करने के बाद मंदिर में गया तो उसने साधु का शव देखा इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. ग्रामीणों ने शक जताया कि पैसों के लालच में किसी ने लूटपाट कर साधु की हत्या कर दी है. इस वारदात के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.

पुरुवाला थाना प्रभारी राजेश पाल ने बताया कि मामले के हर पहलू की जांच हो रही है. मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद जांच आगे बढ़ पाएगी.

Read More
{}{}