Home >>Himachal Pradesh

Himachal News: सुक्खू सरकार पर बरसे पूर्व BJP प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, गारंटी नहीं पूरे होने की बात कही

Una BJP News: सुक्खू सरकार पर बरसे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती. उन्होंने अवैध माइनिंग को रोकने के लिए लगाई पुलिस चेक पोस्ट को हटाने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा.

Advertisement
Himachal News: सुक्खू सरकार पर बरसे पूर्व BJP प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, गारंटी नहीं पूरे होने की बात कही
Muskan Chaurasia|Updated: Mar 31, 2024, 05:13 PM IST
Share

Una News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में आज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा भाजपा विधायक सतपाल सत्ती ने ऊना की स्वान नदी के पास अवैध माइनिंग को रोकने के लिए लगाई गई पुलिस चेक पोस्ट हटाने के मामले को लेकर सरकार पर निशान साधा है.  

सती ने कहा कि स्थानीय कांग्रेस नेता को फायदा पहुंचाने के लिए यह पुलिस चेक पोस्ट को हटाया गया है क्योंकि स्वान नदी में अवैध माइनिंग को रोकने के लिए यह चेक पोस्ट लगाई गई थी, लेकिन एक माह पहले ही पुलिस चेक पोस्ट को हटा दिया गया है. 

उन्होंने कहा है कि स्थानीय कांग्रेस नेता के इशारे पर यह पुलिस चेक पोस्ट हटाई गई है. उन्होंने कहा है कि स्वान नदी में अवैध माइनिंग के चलते पंजाब और हिमाचल में लगे स्टोन क्रेशर को यहां से रॉ मैटेरियल सप्लाई किया जा रहा है. 

उन्होंने कहा है कि बीजेपी इस पूरे मामले को लेकर दोबारा चेक पोस्ट स्थापित किए जाने को लेकर मिलेगी. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अवैध माइनिंग का कारोबार फल फूल रहा है और जिसके चलते आए दिन लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे है. 

इसके साथ ही सतपाल सिंह सती ने सुक्खू सरकार द्वारा चुनाव से पूर्व दी गई. गारंटी को लेकर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस द्वारा प्रदेश की प्रत्येक महिला को रुपये 1500 रुपये दिए जाने की गारंटी का उदाहरण देते हुए पहले सवा साल में इसके लिए कोई योजना नहीं बनाए जाने की बात कही और लोकसभा चुनाव का समय देखते हुए पहले भरवा गए फार्मो की अपेक्षा गांव में नए फॉर्म देकर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया. 

वहीं, उन्होंने विक्रमादित्य पर कंगना रनौत पर की गई टिप्पणी को लेकर उनको घेरा. उन्होंने कहा की  कंगना कोई बाहरी नहीं है. वह हिमाचल की बेटी है जबकि मनु सिंधिवी तो बाहरी व्यक्ति. उन्होंने कांग्रेस हाईकमान द्वारा सख्ती किए जाने के बाद कांग्रेस नेता अपने बयान से पलटने लगे है. 

रिपोर्ट- राकेश मालही, ऊना

Read More
{}{}