Home >>Himachal Pradesh

हिमाचल से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू करने के प्रस्ताव को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का समर्थन

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा कैलाश मानसरोवर यात्रा को हिमाचल के केलांग रूट से शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री को भेजे गए प्रस्ताव पर पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल ने समर्थन जताया है.

Advertisement
हिमाचल से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू करने के प्रस्ताव को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का समर्थन
Raj Rani|Updated: Jul 07, 2025, 04:50 PM IST
Share

Hamirpur News(अरविंदर सिंह): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मानसरोवर यात्रा को हिमाचल के रास्ते से शुरू करने पर भेजे गए पत्र का पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल ने समर्थन किया है. पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के केलांग इलाके से अगर कैलाश मानसरोवर यात्रा का रूट बनाया जाए तो इससे श्रद्धालु कम समय में और सुरक्षित तरीके से इस यात्रा को कर सकेंगे इसके लिए प्रदेश और केंद्र सरकार को इस प्रोजेक्ट पर मिलकर काम करना चाहिए.

अपने निवास समीरपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि यह रूट न केवल शॉर्ट होगा बल्कि हिमाचल के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. प्रदेश हित में प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा हिंदुओं की आस्था का एक बड़ा केंद्र है.

पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि इस समय प्रदेश पर बहुत बड़ी प्राकृतिक आपदा आई है और इसके लिए केंद्र और हिमाचल की सरकार को मिलकर काम करना चाहिए. अगर केंद्र ने हिमाचल सरकार को कोई मदद की है तो इसके लिए वह उसका धन्यवाद भी करें. उन्होंने कहा कि आलोचना करने से कोई काम सिरे नहीं चढ़ता है. धूमल ने कहा कि आपदा के समय मे राजनीति नही करनी चाहिए और लोग हित मे मिलकर काम करना चाहिए.

वही कुछ दिन पूर्व समीरपुर में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात के मुद्दे पर धूमल ने कहा कि नड्डा उनसे मिलने आए इसलिए हलचल तो होनी ही थी. उनके साथ प्रदेश के मुद्दों पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि नड्डा के घर में कार्यक्रम था लेकिन वह किसी कारण से वहां नहीं जा पाए जिसके चलते वह खुद उनसे मिलने उनके घर आए थे.

Read More
{}{}