Home >>Himachal Pradesh

CM सुक्खू के समक्ष उठाएंगे पंडोह पुल का मामला, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने लोगों को दिलाया भरोसा

Mandi News: मंडी में पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने इलाका बदार के लोगों को भरोसा दिलाया है कि 3 दिसंबर को सीएम के समक्ष पंडोह के पुल का मामला उठाएंगे और जल्द इसके निमार्ण की बात करेंगे. 

Advertisement
CM सुक्खू के समक्ष उठाएंगे पंडोह पुल का मामला, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने लोगों को दिलाया भरोसा
Muskan Chaurasia|Updated: Nov 30, 2024, 08:56 PM IST
Share

Mandi News: पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने इलाका बदार के लोगों को आश्वस्त किया है कि वर्ष 2023 की प्राकृतिक आपदा में टूटे पंडोह के लाल पुल के स्थान पर नए पुल के निर्माण के मुद्दे को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष वे प्रमुखता से उठाएंगे. 

उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर केा मुख्यमंत्री पंडोह में रोप-वे का उदघाटन करने आ रहे हैं और उस दिन इस पुल के निर्माण की पैरवी प्रमुखता से की जाएगी. यह बात उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटौण के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग उनपर इस पुल के निर्माण को रोकने का झूठा आरोप लगा रहे हैं जबकि ऐसे आरोप लगाने वाले ही इस पुल को नहीं बनने दे रहे हैं. उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर कई बार सीएम और लोक निर्माण मंत्री के समक्ष इस मुद्दे को रखा है और अब एक बार फिर सीएम के समक्ष इसकी पैरवी करेंगे. उन्होंने कहा कि पंडोह में पुल का निर्माण इलाका बदार के लिए बेहद जरूरी है. क्षेत्र के लोगों की इस मांग को जल्द पूरा करवाया जाएगा. 

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि अगर द्रंग की जनता ने उन्हें इस बार जिताया होता तो वे द्रंग का विकास के लिहाज से नक्शा ही बदल देते, लेकिन अब वे ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं, लेकिन फिर भी अपनी सरकार के माध्यम से द्रंग विधानसभा क्षेत्र के लिए हरसंभव विकास करवाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने हटौण स्कूल में बच्चों की तादात बढ़ने पर जल्द ही विज्ञान की कक्षाएं आरंभ करवाने और स्कूल के जर्जर भवन के विषय को व्यक्तिगत तौर पर शिक्षा मंत्री के समक्ष उठाने का भरोसा भी दिलाया. उन्होंने उपस्थित बच्चों से सामाजिक कुरितियों से दूर रहते हुए एक बेहतरीन नागरिक बनने का आहवान किया और अपनी तरफ से स्कूल प्रबंधन को 10 हजार की राशि भी भेंट की.

इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य मीना ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और स्कूल की मांगों को मुख्यातिथि के समक्ष रखा. उन्होंने बताया कि स्कूल का भवन जिस जमीन पर बना है वो जमीन स्कूल के नाम पर नहीं है. इसके लिए एफआरए की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. उन्होंने इस कार्य को जल्द करवाने के लिए सहयोग की अपील भी की और रिक्त चल रहे पदों को भी जल्द से जल्द भरने का निवेदन किया.

ग्राम पंचायत हटौण की प्रधान रोशनी देवी ने इलाका बदार की समस्याओं को मुख्यातिथि के समक्ष रखा और यह मांग उठाई कि पंडोह के पुल का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए. उन्होंने बताया कि पुल टूटने से इलाका बदार के लोगों को 7 से 8 किमी का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है जिससे उनके धन और समय की बर्बादी हो रही है.

वहीं, समारोह के अंत में कौल सिंह ठाकुर ने मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनसे बेहतरीन परिणामों की उम्मीद जताई. इस दौरान स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके सभी का मन मोह लिया. 

रिपोर्ट- नितेश सैनी, मंडी

Read More
{}{}