Una News(राकेश माल्हि): भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय बॉलीबॉल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अपने दिल्ली प्रवास के दौरान लाठियानी और कुटलैहड़ क्षेत्र की लंबित विकास योजनाओं को लेकर भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर से वार्ता की, उन्होंने जल्द समाधान का भरोसा दिलाया. बंगाणा में मीडिया से बातचीत करते हुए वीरेंद्र कंवर ने साफ कहा कि अढ़ाई वर्षों से जो योजनाएं अधर में लटकी हुई हैं, उन्हें पूरा करवाने के लिए उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर से विस्तारपूर्वक चर्चा की है.
कंवर ने बताया कि कुटलैहड़ की हटली पंचायत में ₹55 करोड़ की लागत से बन रहे केंद्रीय विद्यालय भवन का कार्य 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है, लेकिन पिछले अढ़ाई वर्षों में इस परियोजना पर कोई प्रगति नहीं हुई है. इसको लेकर उन्होंने अनुराग ठाकुर से विशेष आग्रह किया है कि कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधा मिल सके.
कंवर ने कहा कि सांसद अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा 2020 में अटल बिहारी वाजपेयी डिग्री कॉलेज में ₹6 करोड़ से शुरू हुए इनडोर स्टेडियम निर्माण का मुद्दा भी उठाया, जो अब तक अधर में लटका हुआ है. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि खेल सुविधाओं के विकास के लिए यह स्टेडियम अत्यंत जरूरी है और इसके लिए भी अनुराग ठाकुर को आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है.
कंवर ने कहा कि लाठियानी मंदली पुल के निर्माण से लाठियानी बाजार को खतरा था, क्योंकि वह संपर्क मार्ग से कट रहा था. इसे देखते हुए उन्होंने अनुरोध किया कि लाठियानी घाट से होकर जाने वाली पुरानी सड़क को डबल लाइन किया जाए, ताकि बाजार को फिर से जोड़ा जा सके.
अनुराग ठाकुर ने इस पर तत्काल विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने की बात कही. उन्होंने कहा कि लाठियानी के बंजाल में ₹2.5 करोड़ की लागत से ईको पार्क का निर्माण प्रस्तावित था, जिसके लिए उन्होंने भूमि पूजन करवा कर धन भी उपलब्ध करवा दिया था, लेकिन दुखद है कि अब तक कार्य आरंभ ही नहीं हो पाया है. इस मौके पर मास्टर रमेश शर्मा,राजेंद्र रिंकू,राकेश शर्मा मौजूद रहे.
भाजपा नेता वीरेंद्र कंवर ने कहा कि भाजपा सरकार ने लाठियानी को पर्यटक नगरी के रूप में विकसित करने के लिए कई योजनाएं बनाई थीं. इसके तहत एक ''हॉट'' की भी स्थापना की गई थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने न तो इसे आगे बढ़ाया और न ही इसका रखरखाव किया गया. वहीं, अंदरौली क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने के लिए ₹16 करोड़ की राशि मंजूर करवाई गई थी, लेकिन इस पर भी कोई कार्य आगे नहीं बढ़ा है.
कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी द्वारा दिए गए बयानों पर पलटवार करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जैसा बीजोगे, वैसा ही काटोगे। उन्होंने कहा कि मंत्री के बयानों से सराज की जनता में भारी आक्रोश है. उन्होंने अपनी पुरानी घटना को याद करते हुए बताया कि 14 अगस्त 2022 को जब वे किन्नौर में झंडा फहराने जा रहे थे, तब उन्हें भी वहां काले झंडे दिखाए गए थे.
इससे राष्ट्रध्वज का अपमान नहीं होता, बल्कि यह लोकतंत्र में जनता की अभिव्यक्ति है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एफआईआर दर्ज करने की सरकार की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए कंवर ने कहा कि सराज की जनता के विरोध पर जिस तरह की कठोर कार्रवाई की गई है, वह लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस दमनात्मक कार्रवाई का कड़ा विरोध करती है.