Himachal Pradesh/विजय भारद्वाज: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने भड़ोली कलां में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच का उदघाटन किया. वहीं इस दौरान झंडूता से विधायक जीतराम कटवाल सहित भाजपा नेता व एसबीआई के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे.
वहीं एसबीआई ब्रांच का उदघाटन करने के बाद अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर के लुहनू में निर्माणाधीन रेल पुल का निरीक्षण करने के बाद सलवाड में जनसभा को संबोधित भी किया. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस गति से भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन निर्माण कार्य चला हुआ है उससे साफ़ हो चला है की सितंबर 2027 तक बिलासपुर में रेल पहुंच जाएगी जिसे लोगों का सफ़र और आसान हो जाएगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि सामरिक व पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वकांशी रेल परियोजना के लिए केंद्र सरकार पूरा बजट दे रही है मगर प्रदेश सरकार परियोजना को लेकर ना तो अपना हिस्सा दे रही है, साथ ही केंद्र सरकार द्वारा भेजा जा रहा रेलवे प्रोजेक्ट का पैसे का भी सदुपयोग करने की बजाए अलग अलग हेड में इस्तेमाल कर रही है जो की अन्य राज्यों में देखने को नहीं मिलता केवल हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ही पैसे के दुरूपयोग में जुटी हुई है.
वहीं अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में 54 करोड़ 80 लाख नए बैंक खाते खुले हैं जबकि 2 लाख 15 हजार करोड़ रुपये इन बैंक खातों में जमा हुए है जिससे एक बड़ी क्रांति बैंकिंग क्षेत्र में देखने को मिली है और मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए विश्व में सर्वाधिक ट्रांजेक्शन कहीं होती है तो भारत में देखने को मिल रही है.