Nalagarh News(नंद लाल): नगर परिषद नालागढ़ में सरकार द्वारा मनोनीत चार नए पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक बावा हरदीप सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और सभी चारों पार्षदों को बधाई दी. शपथ समारोह के दौरान नालागढ़ के एसडीएम राजकुमार ने नवमनोनीत पार्षदों को गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक बावा हरदीप सिंह ने कहा कि इन चार पार्षदों को सरकार द्वारा मनोनीत किया गया है, जिसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वह शहर के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं. विधायक बनने के बाद उन्होंने सबसे पहले नगर परिषद के अधिकारियों और पार्षदों के साथ बैठक की थी.
ये भी पढ़े-: शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में चोरी करते पकड़ा गया कर्मचारी, 1500 रुपये नकद व 100 ऑस्ट्रेलिया डॉलर बरामद
उन्होंने आगे बताया कि गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और क्षेत्र में पानी की समस्या से बचने के लिए वह पहले ही पेयजल व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं. आगामी दिनों में भी ऐसी बैठकों का सिलसिला जारी रहेगा. विधायक ने आश्वासन दिया कि जहां कहीं भी पानी की किल्लत है की आशंका होगी, वहां पहले से ही व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.
ये भी पढ़े-: पुल निर्माण कार्य रोकने के विरोध में PWD कार्यालय का घेराव, पिछले ढाई वर्षों से रुका पड़ा है निर्माण कार्य
उन्होंने कहा, "क्षेत्रवासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए मैं हमेशा जनता से जुड़ा रहता हूं और विकास कार्यों को गति देने के लिए निरंतर काम कर रहा हूं."