Home >>Himachal Pradesh

गगरेट के विधायक राकेश कालिया और पूर्व MLA चैतन्य शर्मा को आया धमकी भरा कॉल, कहा- फहराया तिरंगा तो बम से उड़ा देंगे!

Threatening Call in Una: कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गगरेट के विधायक राकेश कालिया और पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा को धमकी भरा फोन आया है. इसमें कहा गया कि 15 अगस्त को तिरंगा फहराने पर उन्हें व मुख्यमंत्री को बम से उड़ा देंगे.  

Advertisement
गगरेट के विधायक राकेश कालिया और पूर्व MLA चैतन्य शर्मा को आया धमकी भरा कॉल, कहा- फहराया तिरंगा तो बम से उड़ा देंगे!
Muskan Chaurasia|Updated: Aug 14, 2024, 02:35 PM IST
Share

Una News: असामाजिक तत्वों ने गगरेट के विधायक राकेश कालिया और पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा को धमकी भरा फोन कर 15 अगस्त को तिरंगा फहराने पर उन्हें व मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी है. विधायक राकेश कालिया की शिकायत पर अम्ब पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. विधायक राकेश कालिया ने अम्ब पुलिस थाना में दी तहरीर में कहा है कि मंगलवार सुबह 10 बजकर 4 मिनट पर उन्हें 447537171704 नंबर से धमकी भरी कॉल आई. 

उसने खुद को सिख फॉर जस्टिस संस्था का प्रमुख बताया और कहा कि तूने या तेरे मुख्यमंत्री ने हमारे खालिस्तान के इलाके देहरा के डोगरा मैदान में 15 अगस्त को तिरंगा फहराया तो वहां पर सभी भारतीयों को बम से उड़ा देंगे. यह हमारा तुम भारतीयों और तुम्हारे देश के विरुद्ध युद्ध का आगाज है. तुम और तुम्हारा मुख्यमंत्री इस बात को समझ ले. 

बता दें, इससे पहले भी कई धमकी भरे फोन कई हस्तियों को आ चुके हैं. इसी सिलसिले में भारत सरकार ने देश के बाहर बैठे कुछ लोगों को आतंकवादी की श्रेणी में रखा है. वही ऐसी ही कॉल गगरेट से पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा को भी आया है. चैतन्य शर्मा ने इस मामले को गंभीर बताया है और केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा इस पर नकेल कसने की मांग की है. 

Himachal News: पांवटा साहिब में नौहराधार बैंक में हुआ 4 करोड़ का घोटाला, बैंक के सहायक प्रबंधक पर लगा आरोप!

वहीं पुलिस ने शिकायत मिलते ही इस बाबत मामला दर्ज कर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी सरगर्मी से जांच शुरू कर दी है. अधिकारी के मुताबिक मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी गहराई से जांच की जा रही है. 

रिपोर्ट- राकेश मालही, ऊना

 

Read More
{}{}