Home >>Himachal Pradesh

Ganesh Chaturthi: 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी, बप्पा की मूर्तियां बनाकर बिलासपुर का ये परिवार कर रहा अपना पालन पोषण

Ganesh Chaturthi 2024: 07 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर्व है. बीते 13 वर्षों से राजस्थानी परिवार भगवान गणेश की मूर्तियां बनाकर कर अपना जीवन यापन कर रहा है. 

Advertisement
Ganesh Chaturthi: 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी, बप्पा की मूर्तियां बनाकर बिलासपुर का ये परिवार कर रहा अपना पालन पोषण
Muskan Chaurasia|Updated: Sep 04, 2024, 03:59 PM IST
Share

Ganesh Chaturthi 2024: 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसको लेकर मूर्तिकारों द्वारा भगवान गणेश की मूर्तियां तैयार की जा रही हैं. गौरतलब है कि गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम भी जाना जाता है. 

इस दौरान भगवान गणेश अपनी माता पार्वती के साथ पृथ्वी भ्रमण पर आते हैं. इसीलिए गणेश भक्त इस पर्व को जश्न के रूप में मनाते हैं और भगवान गणेश की मिट्टी की मूर्तियों की घरों में स्थापना कर पूजा अर्चना करते है. 

वहीं, बात करें देवभूमि हिमाचल प्रदेश की तो बिलासपुर जिला में भी गणेश चतुर्थी पर्व की तैयारियां जोरों शोरों पर चली हुई हैं. इस पर्व को सफल बनाने के लिए एक राजस्थानी परिवार बीते 13 सालों से भगवान गणेश की मूर्तियां बनाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं. जी हां बिलासपुर जिला के भगेड़ स्थित मूर्तिकार हीरा राम 13 वर्ष पूर्व अपने परिवार के साथ राजस्थान से बिलासपुर आये थे, जहां उन्होंने गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर भगवान गणेश की मूर्तियां बनाना शुरू की. 

शुरूआती दिनों में मूर्तियों की कम मांग होने के चलते 8 से 10 मूर्तियां ही बिकी मगर हीरा राम व उसके परिवार का हौसला नहीं डगमगाया और उन्होंने अपना पेशा नहीं छोड़ा. धीरे-धीरे बिलासपुर जिला के लोगों में गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर उत्साह बढ़ने लगा और ग्रामीण व शहरी इलाकों में भगवान गणेश की मूर्तियों की मांग बढ़ने लगी और आज हीराराम गणेश चतुर्थी पर्व के दौरान 100 से अधिक मूर्तियां बेचते हैं. 

इस बात की जानकारी देते हुए मूर्तिकार हीरा राम का कहना है कि पांच महीने की मेहनत के बाद उनके परिवार के सदस्यों ने भगवान गणेश की करीब 150 मूर्तियों का निर्माण किया है, जिनकी कीमत 300 रुपये से 51 हजार रुपये तक है. साथ ही उन्होंने बताया कि बिलासपुर, हमीरपुर व मंडी जिला सहित दूर-दूर से लोग भगवान गणेश की मूर्ति खरीदने उनके पास आते हैं और भगवान गणेश के आशीर्वाद से आज उनका परिवार अच्छे से गुजर बसर कर रहा है. 

साथ ही हीरा राम ने बताया कि भगवान गणेश की मूर्तियों के अलावा लाफिंग बुद्धा, भगवान शिव, राधा कृष्ण व शो पीस की आइटम भी बनाते हैं, जिनकी भी काफी डिमांड है. वहीं भगवान गणेश की मूर्ति खरीदने आये विशाल सोनी व गौरव का कहना है कि गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर वह काफी समय से मूर्तिकार हीरा राम से भगवान गणेश की मूर्तियां खरीदते आये हैं और पहले उन्हें मूर्तियां खरीदने के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ता था, लेकिन हीरा राम के आने के बाद से उन्हें नजदीक ही भगवान गणेश की मूर्ति उपलब्ध हो जाती है.

साथ ही उन्होंने कहा कि हीरा राम द्वारा बनाई गई मिट्टी की मूर्तियां देखने में काफी सुंदर व सजीव प्रतीत होती हैं, जिसका दाम भी अन्य बाजार के मुताबिक कम है. इसीलिए वह हीरा राम से ही मूर्ति खरीदना पसंद करते हैं.

रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर

Read More
{}{}