Solan News(नंद लाल): हिमाचल प्रदेश के बद्दी में पुलिस ने खुद को खाकी वर्दी में पुलिसकर्मी बताकर ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह ने नकली नंबर प्लेट और पुलिस वर्दी का सहारा लेकर राजस्थान के ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाया.
एसपी विनोद ने बताया कि 6, 8 और 12 अप्रैल को थाना गांव और झाड़माजरी क्षेत्र में चार लूट की वारदातें सामने आईं. आरोपी ड्राइवरों को गलत पार्किंग का हवाला देकर रोकते, फिर मारपीट कर नकदी और मोबाइल लूट लेते थे.
एक घटना में ड्राइवर से लूटा गया मोबाइल इस्तेमाल कर 30,500 रुपये का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया गया, वहीं अन्य वारदातों में एटीएम से जबरन 40,000 रुपये निकाले गए और कुल मिलाकर हजारों की लूट की गई.
बद्दी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, साइबर सेल और सिविल वर्दी में तैनात तीन टीमों की मदद से जांच को अंजाम दिया. मोहाली निवासी फतेह सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका साथी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
जनता से अपील
एसपी विनोद ने लोगों से अपील की है कि अनजान लोगों पर भरोसा न करें, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें और ऑनलाइन धोखाधड़ी से सतर्क रहें. सतर्कता से ही ऐसे अपराधों को रोका जा सकता है.