Home >>Himachal Pradesh

Mandi News: नेरचौक में ढाबे में फटा सिलेंडर, तीन कामगार और खाना खाने आए 4 लोग बुरी तरह झुलसे

Himachal Pradesh News: मंडी जिला में नेरचौक शहर के गोहर में एक ढाबे में गैस सिलेंडर फट गया. इस दौरान वहां अफरा-तफरा मच गई और कुछ लोग आग में झुलस गए. 

Advertisement
Mandi News: नेरचौक में ढाबे में फटा सिलेंडर, तीन कामगार और खाना खाने आए 4 लोग बुरी तरह झुलसे
Poonam |Updated: Dec 12, 2024, 12:21 PM IST
Share

नितेश सैनी/मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में बड़ा हादसा हो गया. नेरचौक शहर के चाक का गोहर में एक ढाबे में अचानक धमाका हो गया, जिसके बाद आस-पास अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि ढाबे में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लगी. इस दौरान 7 लोग बुरी तरह झुलस गए, जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है.

ढाबे में खाना खाने आए लोग भी झुलसे
जानकारी के अनुसार, नेरचौक मेडिकल कॉलेज के पास चाक का गोहर में एक मंडयाली धाम बनाने वाले ढाबे में सिलेंडर फट जाने से वहां काम कर रहे 3 कामगारों महेंद्र, संतोष व केशव समेत 4 अन्य व्यक्ति जो ढाबे में भोजन करने आए अमर चंद, गिरधारी लाल, प्रवीण कुमार और तेज सिंह बुरी तरह झुलस गए. सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोगों ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां अभी सभी का उपचार जारी है.

Nalagarh में होने वाले रेड क्रॉस मेले में रंजीत बावा को बुलाने पर चल रहा बवाल

प्रशासन से हर संभव सहायता मिलने का मिला आश्वासन
सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष अमृतपाल सिंह स्थानीय पटवारी के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने ढाबे में हुए नुकसान का आंकलन किया और ढाबा संचालक राकेश कुमार को प्रशासन से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. जांच अधिकारी अनिल कटोच ने बताया कि ढाबे में जोरदार धमाका हुआ है, जिसमें काफी लोग जख्मी हो गए हैं. अभी घायलों का उपचार किया जा रहा है. आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी. घटनास्थल पर एक सिलेंडर जिसमें आग लगी हुई थी और एक छोटा सिलेंडर जो फटा हुआ पाया गया है.

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}