Home >>Himachal Pradesh

घुमारवीं केंद्रीय विद्यालय का भवन असुरक्षित घोषित, कक्षाएं ऑनलाइन मोड में शुरू

मानसून की भारी बारिश के कारण केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं की अस्थायी भवन की हालत जर्जर, विद्यालय भवन में दरारें आने व पानी के रिसाव के चलते पीडब्ल्यूडी विभाग ने असुरक्षित घोषित किया.

Advertisement
घुमारवीं केंद्रीय विद्यालय का भवन असुरक्षित घोषित, कक्षाएं ऑनलाइन मोड में शुरू
Raj Rani|Updated: Jul 08, 2025, 03:51 PM IST
Share

Bilaspur News(विजय भारद्वाज): हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में मानसून की लगातार भारी बारिश के कारण केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं के अस्थायी भवन की हालत बेहद खराब हो गई है. गौरतलब है की मंदिर समिति की सराय में संचालित इस विद्यालय के भवन में गंभीर दरारें आने और दीवारों में पानी का रिसाव शुरू होने के चलते लोक निर्माण विभाग घुमारवीं के अधिकारियों द्वारा इसे असुरक्षित घोषित कर दिया गया है. 

वहीं स्कूल भवन की सुरक्षा को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने पहली से सातवीं कक्षा तक की पढ़ाई को तत्काल प्रभाव से ऑनलाइन मोड में संचालित करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय भवन का निरीक्षण करने पहुंची लोक निर्माण विभाग की तकनीकी टीम की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है. लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण में सामने आया है कि स्कूल के कई कमरों की नींव के नीचे की जमीन धंस रही है जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बन गई है. इसके अलावा विद्युत फिटिंग के पास पानी पहुंचने से करंट का खतरा और बढ़ गया है. 

वहीं रिपोर्ट के अनुसार भवन का एक हिस्सा मुख्य ढांचे से जुड़ा हुआ है लेकिन उसमें दरारें आ चुकी हैं, जिससे हालात बेहद खतरनाक हो चुके हैं. वहीं केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए कक्षाएं ऑनलाइन ली जाएंगी और जल्द ही किसी वैकल्पिक सुरक्षित स्थान पर स्कूल को स्थानांतरित किया जाएगा. 

वहीं उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा की लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के आधार पर स्कूल भवन को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने एसडीएम घुमारवीं को निर्देश दिए हैं कि विद्यालय के लिए वैकल्पिक भवन की पहचान की जाए, जिसके मद्देनजर दो संभावित भवन चिन्हित किए गए हैं और वहां जल्द ही स्कूल को स्थानांतरित किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो सके. 

बता दें की केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं की स्थापना वर्ष 2012 में हुई थी मगर 13 वर्षों के बाद भी विद्यालय के पास अपना स्थायी भवन नहीं है. वर्तमान में यह स्कूल स्थानीय मंदिर समिति के भवन में अस्थायी रूप से चल रहा है, जहां न तो पर्याप्त कक्ष हैं और न ही बच्चों के लिए खेल या अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों की समुचित व्यवस्था. 

वहीं स्थायी भवन के अभाव में स्कूल में पिछले आठ वर्षों से जमा एक और जमा दो की कक्षाएं शुरू नहीं हो सकी हैं. अब जबकि वर्तमान भवन को भी असुरक्षित घोषित कर दिया गया है. यह सवाल एक बार फिर खड़ा हो गया है कि आखिर कब तक इस केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं को स्थायी भवन के इंतजार में अस्थायी व्यवस्थाओं के सहारे चलना पड़ेगा.

Read More
{}{}