Home >>Himachal Pradesh

Himachal Pradesh के विधानसभा बजट सत्र के लिए अधिसूचना जारी, 17 मार्च को होगा बजट पेश

HP Assembly Budget Session: राज्यपाल द्वारा विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है. हिमाचल के मुख्यमंत्री 17 मार्च को 2025-26 का बजट पेश करेंगे.  

Advertisement
Himachal Pradesh के विधानसभा बजट सत्र के लिए अधिसूचना जारी, 17 मार्च को होगा बजट पेश
Raj Rani|Updated: Feb 19, 2025, 12:44 PM IST
Share

Himachal Pradesh Budget Session: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज 10 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र आहूत करने की अधिसूचना जारी कर दी है. कैबिनेट की सिफारिश पर यह अधिसूचना जारी की गई. बजट सत्र में 15 बैठकें होंगी और 10 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ इसकी शुरुआत होगी.

ये भी पढ़ो-: Himachal में भारी बर्फबारी की चेतावनी, 2 दिन तक सक्रिय रहेगा पश्चिमी विक्षोभ

विधानसभा ने बजट सत्र बुलाने की अधिसूचना भी जारी कर दी है. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा कि औपचारिक अधिसूचना जारी होने के साथ ही विधायक अब सत्र के दौरान उठाए जाने वाले अपने सवाल दाखिल करना शुरू कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री 17 मार्च को 2025-26 का बजट पेश करेंगे. उन्होंने कहा कि 22 और 27 मार्च को निजी सदस्य दिवस के रूप में तय किया गया है, जब विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित सार्वजनिक मुद्दे उठा सकते हैं.

Read More
{}{}