Home >>Himachal Pradesh

बिजली चोरों से वसूले 15 लाख रुपए; बोर्ड अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश जारी

Hamirpur News: नईदून क्षेत्र में बिजली चोरी के मामले सामने आ चुके हैं. बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने जब मौके पर छापेमारी की तो लोग रंगे हाथों बिजली चोरी करते पकड़े गए.   

Advertisement
बिजली चोरों से वसूले 15 लाख रुपए; बोर्ड अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश जारी
Sadhna Thapa|Updated: Mar 30, 2025, 11:52 AM IST
Share

Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड हमीरपुर ने बिजली चोरी के कई मामले पकड़े हैं. बिजली चोरों से 15 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है. साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में वे बिजली चोरी करते पकड़े गए तो जुर्माने के साथ-साथ बिजली कनेक्शन भी काटा जाएगा. इतना ही नहीं बिजली चोरी करने पर सजा का भी प्रावधान है. यदि एक ही उपभोक्ता बार-बार बिजली चोरी करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

अधीक्षण अभियंता विद्युत बोर्ड हमीरपुर ई. आशीष कपूर ने फील्ड में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने क्षेत्र में फील्ड पर नजर रखें. यदि कोई भी बिजली चोरी करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें. विद्युत बोर्ड के अनुसार अब तक नईदून विद्युत उपमंडल में बिजली चोरी के मामले सामने आ चुके हैं. यहां करीब आधा दर्जन मामले प्रकाश में आ चुके हैं. इतना ही नहीं घरेलू विद्युत कनेक्शन से व्यवसायिक कार्य करने के मामले में भी कार्रवाई की गई है.

आपको बता दें कि हमीरपुर जिले में पहले भी बिजली चोरी के मामले सामने आ चुके हैं. कुछ दिन पहले नईदून क्षेत्र में भी बिजली चोरी के मामले सामने आ चुके हैं. बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने जब मौके पर छापेमारी की तो लोग रंगे हाथों बिजली चोरी करते पकड़े गए. ऐसे में उनके चालान काटे गए हैं. चालान के रूप में 15 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई है. बिजली बोर्ड को कई अन्य जगहों पर भी बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही हैं.

शिकायतों के आधार पर अब अधिकारी और कर्मचारी यह तय कर रहे हैं कि लोगों को रंगे हाथों पकड़ा जाए. रंगे हाथों पकड़े जाने पर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके. वहीं, जो लोग बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़े गए हैं, उन्होंने बिजली बोर्ड से माफी मांग ली है और जुर्माने की राशि चुका दी है. बिजली बोर्ड की ओर से आश्वासन दिया गया है कि वे भविष्य में बिजली चोरी नहीं करेंगे.

अधीक्षण अभियंता विद्युत बोर्ड हमीरपुर ई. आशीष कपूर ने बताया कि नईदून में बिजली चोरी के मामलों में 15 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने कहा कि बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने अधिकार क्षेत्र में निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. अगर कोई बिजली चोरी करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग भी बिजली चोरी न करें, क्योंकि बिजली चोरी करना कानूनी अपराध है. इसमें जुर्माने के साथ सजा का भी प्रावधान है.

Read More
{}{}