Hamirpur News(अरविंदर सिंह): भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर ने वीर सैनिकों के सम्मान में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. हमीरपुर तहसील के समीप से शुरू हुई यात्रा गांधी चौक पर आकर सम्पन्न हुई. इस तिरंगा यात्रा में हमीरपुर जिलेभर के नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित विभिन्न सामाजिक और राष्ट्रभक्त संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
यात्रा के दौरान हाथों में भारतीय राष्ट्र ध्वज उठाकर भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार, पूर्व मंत्री व विधायक विक्रम ठाकुर, विधायक आशीष शर्मा, विधायक इंदर दत्त लखनपाल, पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, पूर्व विधायक कमलेश कुमारी, भाजपा प्रदेश महामंत्री व तिरंगा यात्रा प्रदेश संयोजक बिहारी लाल सहित पार्टी के सभी मंडलो के अध्यक्ष व पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस मौके पर आए भूतपूर्व सूबेदार विचित्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हमारे देश के जांबाज सैनिकों ने ''ऑपरेशन सिंदूर'' में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ अद्वितीय शौर्य पराक्रम का प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में पाकिस्तान कोई भी करवाई भारतीय भूमि पर करेगा तो भारतीय सेवा पाकिस्तान को न सिर्फ धूल चटाएगी बल्कि उसकी तबाह भी कर देगी.
राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने बताया कि तिरंगा यात्रा जो देश ओर प्रदेश स्तर पर देश के सैनिकों के सम्मान में निकाली गई. उन्होंने कहा कि हमारे देश के जांबाज सैनिकों ने ''ऑपरेशन सिंदूर'' में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ अद्वितीय शौर्य पराक्रम का प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पहलगाम में हुई कायराना हरकत के बाद मात्र 25 मिनट में पाकिस्तान के अंदर जो ठिकानों को ध्वस्त किया था. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के अदम्य साहस के आगे पाकिस्तान नतमस्तक हुआ और भारतीय सेना ने वो करके दिखाया जो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था.
विपक्ष द्वारा भारत की विदेश नीति पर उठाए जा रहे सवालों पर राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने कहा कि भारतीय विदेश मंत्री व विदेश मंत्रालय ने विभिन्न देशों के साथ पहले ही भारत की कदमो पर चर्चा कर देश का पक्ष रख दिया था. उन्होंने कहा देश के सम्बंध दूसरे देशों के साथ और मजबूत हुए हैं जिसका लाभ भारत को मिला है.
पूर्व मंत्री व विधायक विक्रम ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश में चौथी तिरंगा यात्रा आयोजित की गई है. उन्होंने कहा कि आम जनता में इस तिरंगा की यात्रा को लेकर भारतीय सेवा के पराक्रम की हर तरफ प्रशंसा हो रही है वही कांग्रेस पार्टी के द्वारा तिरंगा यात्रा पर उठाए जा रहे सवालों पर पलटवार करते हुए विक्रम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा हिडन एजेंडा के साथ काम करती है. उन्होंने कहा कि देश में इस तरह की कार्रवाई के बाद इस पर बयान बाजी करना कांग्रेस पार्टी को शोभा नहीं देता.