Hamirpur News(अरविंदर सिंह): बिजली उपभोक्ताओं के पास बिजली बोर्ड हमीरपुर के 27 करोड़ रुपए फंस गए हैं. समय पर बिजली बिलों का भुगतान न होने के कारण बकाया राशि 27 करोड़ पहुंच गई हैं. अकेले जल शक्ति विभाग के पास ही 23 करोड़ रुपए फंसे हुए हैं. इसके साथ ही कुछ सरकारी विभागों तथा घरेलू तथा व्यावसायिक उपभोक्ताओं ने भी करोड़ों की राशि पर कुंडली मार रखी है. कई बार अवगत करवाने के उपरंात भी लोग समय पर बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं.
वहीं जल शक्ति विभाग ने तो लंबे समय से बिजली बिलों की अदायगी नहीं की है. यही वजह है कि हर महीने लाखों की बिजली बिल वकाया राशि में जुडक़र 23 करोड़ रुपए पहुंच गया है. एक बड़ा अमाउंट की अदायगी न होने से बिजली बोर्ड को भी परेशानी हो रही है. बिजली बोर्ड प्रबंधों के संचालन में करोड़ों की राशि न मिलने को बाधा बता रहा है. ऐसे में जल शक्ति विभाग के उच्चाधिकारियों से अब वार्तालाप कर राशि रिलीज करने के लिए कहा जाएगा.
अधीक्षण अभियंता बिजली बोर्ड हमीरपुर ई. आशीष कपूर का कहना है कि 27 करोड़ की आउटस्टैंडिंग है. इसमें से 23 करोड़ रुपए आईपीएच विभाग के हैं. समय पर बिजली बिलों की अदायगी न करने पर राशि करोड़ों में पहुंच गई है. बकाया राशि के भुगतान के लिए विभाग के अधिकारियों से बात की जाएगी.
अधीक्षण अभियंता बिजली बोर्ड हमीरपुर ई. आशीष कपूर का कहना है कि बिजली बोर्ड हमीरपुर को मानसून सीजन में अब तक एक करोड़ 20 लाख का नुकसान हो चुका है. सबसे अधिक नुकसान सुजानपुर क्षेत्र में बताया जा रहा है. ब्यास नदी के उफान पर आने से बिजली बोर्ड के कई पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं. इस कारण नुकसान सबसे अधिक सुजानपुर उपमंडल में हुआ है.