Home >>Himachal Pradesh

हमीरपुर में जल शक्ति विभाग ने बिजली बोर्ड के 21 करोड़ रुपए दबाए

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड हमीरपुर वृत को बिजली बिलों की अदायगी को लेकर गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है. सबसे बड़ी चुनौती जल शक्ति विभाग (IPH) से जुड़ी है, जिसने बोर्ड के 21 करोड़ रुपये के बकाया बिलों का भुगतान अब तक नहीं किया है.

Advertisement
हमीरपुर में जल शक्ति विभाग ने बिजली बोर्ड के 21 करोड़ रुपए दबाए
Raj Rani|Updated: May 30, 2025, 12:54 PM IST
Share

Hamirpur News(अरविंदर सिंह): जल शक्ति विभाग हमीरपुर ने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड हमीरपुर वृत  के 21 करोड़ रुपए पर कुंडली मार ली है. लंबे समय से आईपीएच की तरफ से बिजली बोर्ड को बिलों की राशि का भुगतान नहीं किया गया है. हालांकि आईपीएच को कई बार बिजली बोर्ड की तरफ से अवगत करवाया जा चुका है. बावजूद इसके बिजली बिलों की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. समय पर बिजली बिलों की राशि का भुगतान न होने की वजह से आउस्टेंडिंग 21 करोड़ रुपए जाकर पहुंच गई है. 

बिजली बोर्ड के अधिकारी अब जल शक्ति विभाग के उच्चाधिकारियों से मिलकर बिजली बिलों की वकाया राशि को रिलीज करने के लिए कहेंगे. विडंबना यह है कि बिजली बोर्ड आईपीएच विभाग के विद्युत कनेक्शन भी नहीं काट सकता. जल शक्ति विभाग की सैकड़ों योजनाएं बिजली बोर्ड की विद्युत आपूर्ति से ही संचालित हो रही है. बिजली काटने की सूरत में पेयजल के लिए त्राही-त्राही मच जाएगी। ऐस में बिजली बोर्ड ने उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर वकाया राशि को रिलीज करवाने का मन बनाया है. 

वहीं घरेलू तथा व्यवसायिक दोनों तरह के उपभोक्ताओं ने भी चार करोड़ रुपए दबा रखे हैं. बताया जा रहा है कि घरेलू उपभोक्ताओं के पास डेढ़ से दो करोड़ रुपए के बीच राशि फंसी हुई है. वहीं व्यवसायिक उपभोक्ताओं के पास भी करीब इतनी ही आउटस्टेंडिंग हैं. बिजली बोर्ड इन डिफाल्टरों को नोटिस जारी करने जा रहा है. नोटिस की अवहेलना करने पर डिस्कुनेक्शन अभियान चलाया जाएगा. कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन स्थाई तौर पर काटने का भी खाका तैयार किया जा रहा है. इन उपभोक्ताओं ने कई महीनों से बिजली बिल नहीं चुकाया है.

बिजली बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुरूप जल शक्ति विभाग ने कई महीनों से बिजली बिलों की राशि का भुगतान नहीं किया है. यही कारण है कि हर महीने वकाया राशि में बढ़ौतरी होती जा रही है. कुछ माह पहले यह आउटस्टेंडिंग 16 करोड़ के आसपास थी जोकि अब 21 करोड़ रुपए जाकर पहुंच गई है. वही पिछले कुछ महीनों से बिजली बोर्ड के मेडिकल कालेज के पास भी अढ़ाई करोड़ फंसे थे, लेकिन वह रिलीज हो गए हैं. 

सबसे बड़ा आउटस्टेंडिंग अमाउंट जल शक्ति विभाग के पास है. बोर्ड की माने तो समय पर बिजली बिलों की राशि का भुगतान न होने की वजह से बोर्ड का कामकाज भी प्रभावित होता है. फिलहाल बोर्ड अब आईपीएच अधिकारियों से निजी तौर पर मिलकर वकाया राशि का जारी करने के लिए कहेगा. वहीं घरेलू व व्यवसायिक डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे.

विद्युत सर्किल हमीरपुर के अधीक्षण अभियंता ई. आशीष कपूर ने बताया कि बिजली बोर्ड की आउटस्टेंडिंग लिस्ट में सबसे ऊपर जल शक्ति विभाग है. आईपीएच से बिजली बोर्ड ने 21 करोड़ रुपए बिजली बिल के रूप में लेने है. इसके लिए आईपीएच के अधिकारियों के साथ वार्तालाप किया जाएगा. जल्द पेमेंट रिलीज करने के लिए कहा जाएगा.

Read More
{}{}