Home >>Himachal Pradesh

Hamirpur News: कोविड-19 के मद्देनजर एडवाइजरी जारी होते ही जिला स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता किए इंतजाम

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण चौधरी का कहना है कि एडवाइजरी जारी होने के बाद पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. फील्ड में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को भी बेहतर प्रबंध करने के लिए कहा गया है. 

Advertisement
Hamirpur News: कोविड-19 के मद्देनजर एडवाइजरी जारी होते ही जिला स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता किए इंतजाम
Raj Rani|Updated: Jun 02, 2025, 11:56 AM IST
Share

Hamirpur News(अरविंदर सिंह): जिला स्वास्थ्य विभाग ने बाहरी राज्यों में पांव पसार रहे कोविड-19 के मद्देनजर एडवाइजरी जारी होते ही पुख्ता इंतजाम शुरू कर दिए हैं. फील्ड के चिकित्सा अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि यदि किसी व्यक्ति में लक्षण दिखाई देते हैं तो उसकी जानकारी सांझा करें. एडवाइजरी में भी कहा गया कि यदि कोई लक्षण किसी में दिखाई देते हैं तो रिपोर्ट साझा करें। रोजाना की रिपोर्ट देने के लिए भी फील्ड अधिकारियों को कहा गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अस्पतालों में भी उचित प्रबंध किए गए हैं. दवाईयों की उपलब्धता को भी सुनिश्चित किया गया है. बाहरी राज्यों में कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन हिमाचल व हमीरपुर जिला में ऐसा अभी तक कोई मामला नहीं है.

जाहिर है कि कुछ समय पहले राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोविड -19 को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी जारी होने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. मेडिकल कालेज में भी सभी इंतजाम करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं. आइसोलेशन की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है. इसके साथ ही बंद पड़े 800 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट को भी शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी अपने स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए हैं. क्षेत्रीय अस्पतालों या फिर अन्य पीएचसी तथा सीएचसी में आने वाले मरीजों पर भी निगरानी रखने के लिए कहा गया है. यदि किसी मरीज में लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग से जानकारी सांझा करने के निर्देश जारी किए गए हैं. विभाग ने लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी में कोई लक्षण दिखाई देते हैं तो स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण चौधरी का कहना है कि एडवाइजरी जारी होने के बाद पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. फील्ड में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को भी बेहतर प्रबंध करने के लिए कहा गया है. रोजाना की रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश जारी किए गए हैं. यदि कोई पॉजीटिव मामला आता है तो तुरंत उपचार सुनिश्चित किया जाएगा तथा सेंपल जांच के लिए जीनोम सीक्वेसिंग भेजा जाएगा ताकि पता चल सके कि कौन स्टे्रन यहां पर है.

Read More
{}{}