Hamirpur News(अरविंदर सिंह): नगर निगम हमीरपुर की वार्डबंदी के प्रारूप प्रकाशित होने बाद नए बनाए गए वार्ड को लेकर अब संबंधित क्षेत्र के लोगों और आगामी नगर निगम का चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. अपनी आपत्तियों को लेकर लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी हमीरपुर से मुलाकात कर इस मामले को लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया है. विरोध जताने आए लोगों का कहना है कि जिस तरीके से वार्ड बंदी की गई है उसे न सिर्फ लोगों को परेशानी होगी बल्कि वार्ड के कार्यप्रणाली भी प्रभावित होगी. प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त से इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने का आग्रह किया.
पूर्व पार्षद राजेश चौधरी ने कहा कि बिना लोगों की राय लिए वार्ड बनाने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि कई जगह तो कई कई किलोमीटर की दूरी बन जाएगी जिससे लोगों को अपने काम करवाने और आने-जाने में काफी दिक्कतें होंगी. उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन इन्हें प्रॉपर तरीके से बनाए. उन्होंने आरोप लगाया कि भौगोलिक स्थिति से छेड़छाड़ कर स्थिति को पेचीदा किया गया है जिसका विरोध जताया गया है।.
स्थानीय निवासी सुनील कुमार ने कहा कि डीलिमिटेशन को लेकर डीसी हमीरपुर को अवगत करवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान वार्ड बन्दी में काफी त्रुटियां है जिसको ठीक करने की मांग की गई है साथ ही जनता बदलाव से सम्बंधित जो भी सुझाव है. वह भी लिखित में दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में प्रारूप फॉर्म भरकर अपनी आपत्ति भी दर्ज करवा दी जाएगी.
गौरतलब है कि वार्डबंदी के प्रारूप 9 जून तक नगरनिगम कार्यालय में आम जनता के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगे. इनकी वार्डबंदी के संबंध में अगर स्थानीय निवासियों को कोई आपत्ति है या फिर वे अपने कोई सुझाव रखना चाहते हैं तो ये आपत्तियां या सुझाव 9 जून तक फार्म-2 पर उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में दाखिल किए जा सकते हैं जिस के बाद कोई भी आपत्ति या सुझाव स्वीकार नहीं किया जाएगा.