Hamirpur News(अरविंदर सिंह): हमीरपुर को अपना नया मॉडल कम कमर्शियल परिसर जैसी तमाम हाईटेक सुविधाओं से लैस बस स्टैंड अगले साल तक तैयार कर लिया जाएगा और निर्माण कार्य में लगी कंपनी और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह इसका काम तय समय के अंदर पूरा करें.
हमीरपुर से धर्मपुर जाते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निर्माणाधीन ने बसस्टैंड के कार्य का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि हमीरपुर के इस बस स्टैंड में तमाम आधुनिक सुविधा होगी पार्किंग के लिए भी एक अलग से एरिया होगा.
उन्होंने बताया कि पिछले 20 सालों तक इस बस स्टैंड का निर्माण बजट की कमी की वजह से लटक रहा लेकिन कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही न केवल इसका काम तेजी से शुरू करवाया बल्कि अब अगले साल इसे जनता को भी समर्पित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही हमीरपुर के मेडिकल कॉलेज का भी उद्घाटन होगा इसके लिए संबंधित फर्नीचर खरीदने की मंजूरी दे दी गई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल 8 पांचवें स्थान पर देशभर में आ गया है कांग्रेस सरकार ने शिक्षा में गुणवत्ता लाने के साथ-साथ इसमें कई तरह के सुधार किए हैं जिसका नतीजा है कि हिमाचल एक अग्रणी राज्य शिक्षा के क्षेत्र में बन गया है.