Himachal News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के हरिमन शर्मा को कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह-I में उन्हें यह सम्मान भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया गया. इस गौरवपूर्ण अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.
हरिमन शर्मा को यह सम्मान विशेष रूप से निचले पर्वतीय क्षेत्रों में कम ठंड वाली सेब की किस्म विकसित करने के लिए मिला है. पारंपरिक रूप से जहाँ इन क्षेत्रों को सेब की खेती के लिए अनुपयुक्त माना जाता था, वहीं शर्मा ने घुमारवीं में अपने खेत पर सफलतापूर्वक इसकी खेती कर मिसाल कायम की.
उनका यह नवाचार न केवल हिमाचल के किसानों के लिए, बल्कि उत्तर भारत के उन क्षेत्रों के लिए भी उम्मीद की किरण है, जहां जलवायु परिवर्तन के चलते पारंपरिक फसलें अब स्थायी नहीं रह गईं. यदि इस कम सर्दी वाली सेब की किस्म को बड़े पैमाने पर अपनाया गया और यह व्यावसायिक रूप से सफल रही, तो यह क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को नया स्वरूप दे सकती है.
शर्मा की सफलता वर्षों की मेहनत, ग्राफ्टिंग तकनीकों और उनके अटूट विश्वास का परिणाम है कि ऊंचाई की सीमाएं सेब की खेती को नहीं रोक सकतीं. जलवायु संकट से जूझ रहे किसानों के लिए यह एक प्रेरणादायक कहानी बन चुकी है.