Shimla News: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में आज उप चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया चली हुई है. वही इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने जहां सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वही इन आरोपों को लेकर मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पलटवार करते हुए कहा की तीनों सीटे कांग्रेस पार्टी जीतने जा रही है.
उन्होंने कहा कि जो पूर्व निर्दलीय नेता बिक गए थे. वह राजनीति में सेवा करने नहीं अपना कारोबार चमकाने आये थे. उनकी क्या मजबूरी रही जो, उन्हें त्यागपत्र देना पड़ा. ये वो ही जानें. जनता विपक्ष के लिए विधायक नहीं भेजती है.
वहीं उन्होंने होशियार सिंह के वायरल वीडियो पर बोलते हुए कहा कि वह बहुत बड़े ड्रामेबाज है. हार के डर से उन्होंने यह ड्रामा किया है. यह पूरा सुनियोजित तरीके से किया गया. चप्पल में पुलिस पीछा नहीं करती. साथ ही वीडियो भी उन्हीं के लोगों ने बनाया और अपलोड भी होशियार सिंह की ID से हुआ है.
वही उन्होंने प्रदेश में ED की रेड पर बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में कोई घोटाला नहीं हुआ है. जिन राज्यों में चुनाव होते हैं. ED दस्तक देती है. यह सब एक राजनीतिक ड्रामा है. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कानूनी व्यवस्था को कोई खराब नहीं कर सकता है. छोटी घटनाएं हर प्रदेश में घटती हैं जबकि वर्तमान सरकार में नशे पर कड़ा शिंकजा कसा है.
रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला