Home >>Himachal Pradesh

'पानी को लेकर लड़ रहे हरियाणा और पंजाब, लेकिन पानी हमारा'- CM सुखविंदर सिंह सुक्खू

पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर चल रहे विवाद के बीच हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का एक बार फिर बड़ा बयान सामने आया है. 

Advertisement
'पानी को लेकर लड़ रहे हरियाणा और पंजाब, लेकिन पानी हमारा'- CM सुखविंदर सिंह सुक्खू
Raj Rani|Updated: May 05, 2025, 10:40 AM IST
Share

Himachal News(अंकुश डोभाल): पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर जारी विवाद के बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को बड़ा बयान दिया. शिमला में मीडिया से बात करते हुए सुक्खू ने कहा, “पंजाब और हरियाणा पानी के लिए झगड़ रहे हैं, जबकि असल में पानी तो हिमाचल से बह रहा है. सवाल यह है कि हमें इसके बदले क्या मिला?”

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि हिमाचल प्रदेश की जनता को जल संसाधनों पर अपना हक मिलना चाहिए क्योंकि यह राज्य की एक अनमोल प्राकृतिक संपदा है.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिजली उत्पादन के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा, “हमारा राज्य 12,000 मेगावाट बिजली पैदा करता है, फिर भी हमें उसका समुचित लाभ नहीं मिलता. हिमाचल के पानी से ही एसजेवीएनएल (SJVNL) जैसी 67,000 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी हो गई, लेकिन हिमाचल को उसका हिस्सा नहीं मिला.”

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि हिमाचल के पानी पर राज्य का अधिकार है और उसे उसका न्यायपूर्ण हक मिलना ही चाहिए.

Read More
{}{}