Home >>Himachal Pradesh

पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, केवल आपातकालीन छुट्टियां स्वीकृत

भारत पाकिस्तान के बीच तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गई है. ऐसी परिस्थिति में स्वास्थ्य विभाग ने आपदा के समय बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के दृष्टिगत निर्देश जारी किए हैं. 

Advertisement
पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, केवल आपातकालीन छुट्टियां स्वीकृत
Raj Rani|Updated: May 09, 2025, 05:02 PM IST
Share

Hamirpur News(अरविंदर सिंह): पाकिस्तान के साथ चल रहे विवाद के बीच जिला स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश जारी किए गए हैं. राज्य स्तर से यह निर्देश जिला स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुए हैं जिसके बाद विभाग व्यवस्थाएं मजबूत करने में जुट गया है. फील्ड में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने के लिए कहा गया है. 

बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के साथ ही उपकरणों की संख्या में इजाफा करने के लिए कहा गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लंबी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. कर्मचारियों व अधिकारियों को सिर्फ आपाताकलीन स्थिति में ही अवकाश मिलेगा.

जाहिर है कि भारत पाकिस्तान के बीच तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गई है. ऐसी परिस्थिति में स्वास्थ्य विभाग ने आपदा के समय बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के दृष्टिगत निर्देश जारी किए हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों की स्थिति को बेहतर बनाकर स्वास्थ्य ढांचा महबूत करने के लिए कहा गया है. इसके उपरांत जिला स्वास्थ्य विभाग अब पुख्ता प्रबंध करने में जुटा हुआ है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डा. प्रवीण चौधरी का कहना है कि सरकार की तरफ से निर्देश जारी हुए है. निर्देश प्राप्त होते ही फील्ड कर्मचारियों को स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग पुख्ता इंतजाम कर रहा है.

Read More
{}{}