Home >>Himachal Pradesh

Heart Attack: क्रिकेट खेलते समय युवक को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

Mandi News: मंडी में क्रिकेट खेलते समय युवक को हार्ट अटैक आया. वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान शख्स ने दम तोड़ दिया. बता दें. ये घटना राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर के खेल मैदान की है.

Advertisement
Heart Attack: क्रिकेट खेलते समय युवक को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
Muskan Chaurasia|Updated: Dec 18, 2024, 03:02 PM IST
Share

Heart Attack News: मंडी जिला के राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर के खेल मैदान में क्रिकेट खेलते-खेलते एक युवक को हार्ट अटैक आ गया. ऐसे में उसे तुरंत अस्पताल ले गए. यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक के दोस्तों ने बताया कि गेंदबाजी करते वक्त अचानक मैदान में गिर गया था. 

ऊना में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

मृतक की पहचान 29 वर्षीय विजय कुमार के नाम से हुई है. जानकारी के अनुआर, धर्मपुर उपमंडल में कॉलेज ग्राउंड में इन दिनों क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन चल रहा है. इस दौरान सरी और कुज्जाबल्ह के बीच क्रिकेट का मैच चल रहा था. सरी की ओर से विजय कुमार गेंदबाजी करने उतरे. तीन गेंद के बाद जैसे ही विजय चौथी गेंद डालने के लिए पीछे मुड़ा, तो वह गश खाकर मैदान में गिर गया.

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच भ्रष्टाचार पर हुई तीखी बहस

इलाज के दौरान हुई मौत
विजय कुमार के दोस्तों के मुताबिक, पहले खिलाड़ियों को लगा कि वह पांव फिसलने से गिर गया, लेकिन जब वह नहीं उठा तो सभी भागते हुए पहुंचे.  विजय को तुरंत सिविल अस्पताल धर्मपुर पहुंचाया. वहीं, डॉक्टरों ने विजय को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बचाया नहीं जा सका. 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार 
धर्मपुर के डीएसपी संजीव सूद ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सरकाघाट भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में युवक को हार्ट अटैक बताया जा रहा है. हालांकि, पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. 

रिपोर्ट- नितेश सैनी, मंडी

Read More
{}{}