Nahan News(देवेंदर वर्मा): सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन सहित आसपास के इलाकों में देर रात हुई भारी बारिश से बड़ा नुकसान हुआ है. जिला मुख्यालय नाहन के समीप दशकों से चल रही बिरोजा फैक्टरी में मलबा घुसने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है और बड़ी मात्रा में मशीनरी भी क्षतिग्रस्त हुई है. जिसके बाद फैक्टरी का कामकाज ठप हो चुका है.
बताया जा रहा है कि बिरोजा फैक्ट्री के समीप हाल में नगर परिषद द्वारा बनाए गए एक पार्क निर्माण के चलते यहां नाले का रुख बदल गया और बरसाती पानी का रुख फैक्टरी परिसर की तरफ मुड़ गया जिससे यहां लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
मीडिया से बात करते हुए बिरोजा फैक्ट्री नाहन के महा प्रबंधक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि देर रात फैक्ट्री परिसर में पानी घुस गया जिससे यहां करीब 40 से 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि फैक्टरी के समीप स्थित नाले में ब्लॉकेज के कारण सारा पानी परिसर में आ गया जिसे यहां पर भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि पानी के चलते यहां पर फैक्टरी की सुरक्षा दीवार, पानी के बड़े स्टोरेज टैंक और बड़ी मात्रा में मशीनरी क्षतिग्रस्त हुई है.
उन्होंने कहा सालों से यहां पर यह फैक्ट्री चल रही है मगर आज तक इस तरह की कोई घटना यहां पर नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा बनाई गए पार्क के चलते ही नाले अपना रुख यहां पर बदला है जिसका नुकसान बिरोजा फैक्ट्री प्रबंधन और वन निगम को उठाना पड़ा है.
फैक्टरी प्रबन्धन द्वारा नुकसान के बारे में उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है. साथ ही डीसी सिरमौर से भी यह आग्रह किया गया कि आपदा प्रबंधन के तहत हर संभव मदद फैक्ट्री प्रबंधन को दी जाए ताकि दोबारा से फैक्ट्री को सुचारू रूप से चलाया जा सके. उन्होंने कहा कि रेस्टोरेशन का कार्य शुरू हो चुका है और उम्मीद है अगले तीन से चार दिनों में फिर से यहां कामकाज शुरू हो जाएगा.