Home >>Himachal Pradesh

Himachal Pradesh News: ट्रेकिंग दौरान हुआ हादसा, ब्रिटिश पर्यटक की मौत

Himachal Pradesh News: ट्रैकिंग पर गए दो ब्रिटिश पर्यटकों के साथ एक बड़ी दुर्घटना घटी. जिसमें एक की मौत हो गई जबकि एक विदेशी युवक घायल हो गया.  

Advertisement
Himachal Pradesh News: ट्रेकिंग दौरान हुआ हादसा, ब्रिटिश पर्यटक की मौत
Ravinder Singh|Updated: Feb 18, 2025, 08:53 AM IST
Share

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में त्रिउंड की यात्रा पर अपने मित्र के साथ आए एक ब्रिटिश पर्यटक की दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. मृतक की पहचान हॉवर्ड थॉमस हैरी (27) के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान रॉबर्ट जॉन एमर्टन (27) के रूप में हुई है, जिसका इलाज धर्मशाला के जोनल अस्पताल में चल रहा है.

कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक (एसपी) शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें उन्हें बचाने के लिए भेजी गई, लेकिन दुर्भाग्य से धर्मशाला पहुंचने से पहले ही एक विदेशी की मौत हो गई. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि वे चट्टान से गिरने के कारण घायल हुए. पुलिस ने बताया कि दोनों विदेशी ब्रिटेन के निवासी हैं, जो पर्यटक वीजा पर भारत आए थे. 

Read More
{}{}