Home >>Himachal Pradesh

हिमाचल विधानसभा में भाजपा विधायक दल का प्रदर्शन, राज्य में कानून व्यवस्था को बताया ध्वस्त

Himachal News: हिमाचल विधानसभा में भाजपा विधायक दल ने प्रदर्शन किया. कहा- प्रदेश में कानून व्यवस्था बर्बाद हो गई हैं. इसी के साथ खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर भी सुख्खु सरकार को घेरा गया.  

Advertisement
हिमाचल विधानसभा में भाजपा विधायक दल का प्रदर्शन, राज्य में कानून व्यवस्था को बताया ध्वस्त
Sadhna Thapa|Updated: Mar 17, 2025, 11:19 AM IST
Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की ओर से बजट पेश करने से पहले भाजपा विधायक दल ने विधानसभा परिसर में धरना प्रदर्शन किया. भाजपा विधायक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में हाथों में तख्तियां लेकर विधानसभा परिसर पहुंचे और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है.

राज्य में गैंगवार जैसी स्थिति पैदा हो गई है और सरकार इस सबके प्रति गंभीरता नहीं दिखा रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बिलासपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक बम्बर ठाकुर को भी ऐसे समय में राजनीतिक बयानबाजी न करने की सलाह दी है. जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा विधायक दल को इस बात की खुशी है कि वे स्वस्थ हैं और उनकी हालत स्थिर है, लेकिन बम्बर ठाकुर को इस तरह की बयानबाजी करने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़े: CM सुक्खू वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों को दिया अंतिम रूप; कल तीसरा बजट करेंगे पेश

 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बम्बर ठाकुर की ओर से भाजपा विधायक त्रिलोक जमवाल पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर कहा कि पूर्व विधायक को किसी भी तरह की राजनीतिक बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. वे किसी निष्कर्ष पर खोज नहीं पहुंच सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज राज्य में स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी है.

खालिस्तान समर्थक हिमाचल प्रदेश में आकर खालिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे हैं और राज्य सरकार कोई गंभीर कार्रवाई करते हुए नजर नहीं आ रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा विधायक दल ने राज्य में पैदा हुई गंभीर स्थिति के चलते धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया और अपना विरोध दर्ज कराया है.

यह भी पढ़े: हिमाचल में भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, कई सड़कें बंद; जानें मौसम का हाल

 

Read More
{}{}