Home >>Himachal Pradesh

नाहन में राजीव बिंदल ने CM सुक्खू पर हमला करते हुए कहा कि हिमाचल भवन की संपत्ति अटैच होना दुर्भाग्यपूर्ण!

Nahan BJP: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय ने हिमाचल प्रदेश सरकार की कार्यशैली एक बड़ा प्रश्न वाचक चिन्ह लगाते हुए दिल्ली स्थित हिमाचल भवन की प्रॉपर्टी को अटैच करने के निर्देश दिए है. 

Advertisement
नाहन में राजीव बिंदल ने CM सुक्खू पर हमला करते हुए कहा कि हिमाचल भवन की संपत्ति अटैच होना दुर्भाग्यपूर्ण!
Muskan Chaurasia|Updated: Nov 19, 2024, 05:52 PM IST
Share

Nahan News: नाहन में मीडिया को जारी एक बयान में मंगलवार को राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है. जब किसी राशि की अदायगी को लेकर उच्च न्यायालय ने आदेश दिए और सरकार ने उसकी अदायगी न की हो और यह प्रदेश के ऊपर एक बहुत बड़ा धब्बा लगा है. 

HP हाईकोर्ट ने दिल्ली स्थित हिमाचल भवन को कुर्क करने के जारी किए आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

राजीव बिंदल ने कहा कि लगातार यह सवालात खड़े हो रहे हैं कि सरकार जो भी फैसला ले रही है. वह जनहित से बिल्कुल हटकर है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही सरकार ने 1000 से अधिक संस्थाओं को बंद कर दिया और आज बंद हुए संस्थाओं के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मरीजों की इलाज के लिए प्रदेश में चल रही हिम केयर योजना को मौजूदा सरकार ने बंद कर दिया और गरीब लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे है.

Shimla: दिल्ली स्थित हिमाचल भवन कुर्क करने के आदेश पर ने जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार को घेरा

उन्होंने कहा कि सरकार अपने ही निर्णयों पर दुविधा में है. प्रदेश कभी टॉयलेट टैक्स को लेकर चर्चा में रहता है तो कभी समोसे की जांच को लेकर और इससे देश भर में हिमाचल की जग हसाई हो रही है. उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरीके से विफल साबित हुई है और जनता पूरी तरह इस सरकार से तंग आ चुकी है. साथ ही सरकार की कार्य प्रणाली ने इस प्रदेश को आर्थिक बदहाली में डाल दिया है. 

रिपोर्ट- देवेंद्र वर्मा, नाहन

Read More
{}{}