Himachal Pradesh News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारियों और कानूनगो की मांगों का समर्थन किया है. आज भाजपा अध्यक्ष ने सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में हड़ताल पर बैठे पटवारियों और कानूनगो से मुलाकात की.
मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि पटवारी व कानूनगो को जिला कैडर से स्टेट कैडर करने से राजस्व विभाग, जनता व कर्मचारियों को कोई लाभ नहीं है, इसलिए स्टेट कैडर का निर्णय उचित नहीं है.
उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें स्टेट कैडर में लाने की जिद पर अड़ी हुई है. मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री से भाजपा आग्रह कर रही है कि कर्मचारियों की समस्या का शीघ्र समाधान निकाला जाए.
राजीव बिंदल ने यह भी कहा कि कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से प्रदेश में ऐसे लाखों लोगों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. जिनके पटवारी और कानूनगो से रोजाना सीधे कामकाज रहते है ऐसे में सरकार को गंभीरता से इस मामले पर विचार करना चाहिए.
यह भी पढ़े: अपहरण कर युवक की कर दी हत्या; आनंदपुर साहिब की नहर में मिला शव
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए स्टेट कैडर पर पटवारी एवं कानूनगो महासंघ ने कड़ी आपत्ति जताई है. तहसील कार्यालय परिसर में गुरुवार को महासंघ पदाधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें निर्णय लिया गया था कि सरकार के स्टेट कैडर के फैसले को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
जिसके चलते वे हड़ताल पर बैठे है. प्रदेश में 3 हजार से अधिक पटवारी और कानूनगो कार्यरत हैं और अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में जनता को राजस्व संबंधी कार्यों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़े: पटवारी कानूनगो का आंदोलन जनहित में नही, नियमों के तहत होगी कार्यवाई: जगत नेगी