Home >>Himachal Pradesh

Himachal News: हर चुनाव में कांग्रेस कौड़ी के भाव देती है गारंटी: BJP प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल

Shimla News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने हिमाचल की कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि हर चुनाव में कांग्रेस कौड़ी के भाव गारंटी देती है.

Advertisement
Himachal News: हर चुनाव में कांग्रेस कौड़ी के भाव देती है गारंटी: BJP प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल
Muskan Chaurasia|Updated: May 28, 2024, 01:37 PM IST
Share

Shimla BJP: साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेता हिमाचल प्रदेश आए और अनेक प्रकार की गारंटियां देकर जनता को भ्रमित किया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अब डेढ़ साल बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू यह कह रहे हैं कि खजाना खाली है. 

हर चुनाव में कांग्रेस कौड़ी के भाव गारंटी देती है. बाद में खजाना खाली होने का रोना रोती है. अब दोबारा कांग्रेस के नेता फिर से नई-नई गारंटियां देने आ गए हैं. पहले 1500 रुपये की गारंटी दी थी, अब 1 लाख रुपये की गारंटी देने की बात कर रहे हैं.

डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक झूठी सरकार है और आज तक अपने ऐशो आराम के लिए उन्होंने 28,000 करोड़ का कर्ज ले लिया है. उसके बावजूद भी प्रदेश की सड़कों की हालत खराब है और सभी विकास कार्य बंद पड़े हैं. कांग्रेस सरकार ने विश्वविद्यालय, स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों पर तालाबंदी कर दी. 

डॉक्टरों का एनपीए बंद कर दिया गया है और उनकी भर्ती भी रोक दी गई है. 300यूनिट फ्री देने वाली कांग्रेस ने जयराम सरकार द्वारा दी जाने वाली 125 यूनिट मुफ्त बिजली की सब्सिडी को भी बंद कर दिया. प्रदेश में आज तालाबंदी की सरकार चल रही है, हिमाचल प्रदेश की जनता इससे बहुत परेशान हो चुकी है. 

डॉ. बिंदल ने आरोप लगाया कि सरकार का पैसा दोस्तों में बांटा जा रहा है और ऐसे लोगों को कैबिनेट रैंक दे दिया गया, जो पंचायत का चुनाव भी नहीं जीत सकते. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस सरकार से त्रस्त है और भारतीय जनता पार्टी को फिर से मोदी की सरकार बनाना चाहती है. उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे जागरूक होकर फिर से भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े हों और हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए आगे बढ़ें. 

रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला

Read More
{}{}