Home >>Himachal Pradesh

Himachal Budget 2025: कर्मचारी महासंघ ने सौगातों के लिए जताया सीएम का आभार

प्रदेश के कर्मचारियों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा की गई है, जिससे कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. दिहाड़ीदारों को 25 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब 425 रुपये की दिहाड़ी मिलेगी. आउटसोर्स कर्मियों का वेतन अब 12,750 रुपये मासिक होगा. 

Advertisement
Himachal Budget 2025: कर्मचारी महासंघ ने सौगातों के लिए जताया सीएम का आभार
Raj Rani|Updated: Mar 17, 2025, 06:26 PM IST
Share

Himachal Budget 2025/नितेश सैनी: हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने बजट में कर्मचारी वर्ग के लिए दी गई सौगातों के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया है. मंडी से जारी बयान में हिप्र अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर और महासचिव भरत शर्मा ने कहा कि सीएम सुक्खू ने प्रदेश के हर वर्ग को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है. 

प्रथम चरण में 70 से 75 वर्ष के सभी पेंशनरों को एरियर का पूरा भुगतान किया जाएगा. प्रदेश के कर्मचारियों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा की गई है, जिससे कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. दिहाड़ीदारों को 25 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब 425 रुपये की दिहाड़ी मिलेगी. आउटसोर्स कर्मियों का वेतन अब 12,750 रुपये मासिक होगा. पैरा वर्करों के मानदेय में वृद्धि की गई है. 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10,000 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 7,300 रुपये, सहायिकाओं को 9,800 रुपये और आशा वर्करों को 9,800 रुपये प्रतिमाह मिला करेंगे. सिलाई शिक्षिकाओं के मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. एमडीएम वर्करों को 5,000 रुपये, जलवाहकों को 5,500 रुपये और जलरक्षकों को 5,600 रुपये प्रतिमाह बतौर मानदेय मिलेंगे. लोक निर्माण विभाग के मल्टी टास्क वर्करों और आईटी शिक्षकों के मानदेय में 500 रुपये की वृद्धि की गई है. 

वर्ष 2025 में 25000 पद भरे जाएंगे जिससे हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. शिक्षा विभाग में 1000 पद भरे जाएंगे और 1000 कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा. पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद भरे जाने की बात भी बजट में कही गई है. 500 पदों के लिए पदोन्नति परीक्षा आयोजित की जाएगी. गृह रक्षा विभाग में चालकों के 113 पद भरे जाएंगे. पंचायत सचिवों के 853 पदों को सीधी भर्ती से भरा जाएगा. जल शक्ति विभाग में 4500 पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी. 

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर और महासचिव भरत शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताते हुए कहा कि कर्मचारियों की शेष समस्याएं समय-समय पर सरकार के समक्ष उठाई जाएंगी. इन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लिए गए इन निर्णयों से कर्मचारियों, पेंशनर्स, आउटसोर्स कर्मियों एवं अन्य वर्गों को बड़ी राहत मिलेगी और उनका मनोबल बढ़ेगा.

Read More
{}{}