Home >>Himachal Pradesh

Himachal Budget Session: हिमाचल प्रदेश का बजट सत्र मार्च के पहले सप्ताह से होगा शुरू

Himachal Budget Session 2025: पठानिया ने शिमला के रिज पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए यह बात कही.  

Advertisement
Himachal Budget Session: हिमाचल प्रदेश का बजट सत्र मार्च के पहले सप्ताह से होगा शुरू
Raj Rani|Updated: Jan 31, 2025, 04:40 PM IST
Share

Himachal Budget Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मार्च के पहले सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने गुरुवार को कहा. पठानिया ने शिमला के रिज पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए यह बात कही.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मार्च माह में आयोजित होने की संभावना है, जिसमें संभवतः 18 से 20 बैठकें आयोजित होंगी.

ये भी पढ़े-: Himachal News: चिट्टेरिए को पकड़वाइए और 15 हजार का ईनाम पाइए, सराज युवा कांग्रेस ने शुरू की अनूठी मुहीम

गांधीजी के बारे में बोलते हुए पठानिया ने कहा, “गांधीजी सत्य, अखंडता और अहिंसा के पुजारी थे और उन्होंने अपना पूरा जीवन इन सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए समर्पित कर दिया.”

ये भी पढ़े-: Himachal Weather Update: प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना, सेब उत्पादकों को राहत की उम्मीद

कार्यक्रम के दौरान, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने भी मीडिया को संबोधित किया और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, "आज हम महात्मा गांधी को बहुत सम्मान के साथ याद करते हैं. उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया और अनगिनत लोगों को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. इस पवित्र दिन पर, जब हम उनकी शहादत को याद करते हैं, हम बापू को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं."

Read More
{}{}