Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर सियासत फिर गरमा गई है. पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश में बढ़े कर्ज के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराए जाने के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में 30 हजार करोड़ का कर्ज लिया है, इसके बावजूद प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हैं.
इसी के मद्देनजर जहां एक ओर कांग्रेस सरकार प्रदेश पर बढ़ते कर्ज के लिए पूर्व की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग ने सरकार के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस सरकार पर अपने कार्यकाल के मात्र दो वर्ष में ही प्रदेश को पूरी तरह कर्ज में डूबोने और देशभर में प्रदेश को बदनाम करने का आरोप लगाया है.
बिलासपुर जिले के घुमारवीं में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि सरकार के मंत्री राजेश धर्माणी शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में सफाई देने में व्यस्त हैं लेकिन वह सफाई ठीक से नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल के मात्र दो साल में 30 हजार करोड़ का कर्ज लिया है, जबकि पूर्व भाजपा सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में मात्र 20 हजार करोड़ का कर्ज लिया था.
पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने आरोप लगाया है कि एक तरफ मौजूदा कांग्रेस सरकार ने 30 हजार करोड़ का कर्ज लिया है, इसके बावजूद प्रदेश की वित्तीय हालत बेहद चिंताजनक है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने प्रदेश को कर्ज में डुबो दिया है, इसके बावजूद आज कर्मचारी अपने वेतन के लिए तरस रहे हैं और प्रदेश में सभी विकास कार्य ठप्प पड़े हैं, जिसका कारण यह है कि ठेकेदारों को उनका पैसा नहीं मिल रहा है. ट्रेजरियां बंद पड़े हैं और कर्मचारियों को उनका ही पैसा नहीं मिल रहा है.
जिन कर्मचारियों ने अपनी बेटियों की शादी के लिए पैसे बचाए थे, आज वे अपने ही पैसों के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं. वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मंत्री गैर जिम्मेदाराना बयान देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं, जबकि सरकार के मंत्री खुद स्वीकार कर रहे हैं कि सरकार ने दो साल में 30 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है, अब सरकार को जवाब देना चाहिए कि भाजपा कहां झूठ बोल रही है.
राजेंद्र गर्ग ने कहा कि आज आम आदमी को बिजली, पानी, राशन और तेल पर टैक्स लगाकर लूटा जा रहा है और उसी पैसे को सरकार अपनी विलासिता पर खर्च कर रही है. पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है कि जनता से वसूला गया टैक्स का पैसा और केंद्र सरकार से मिलने वाला पैसा कहां है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस सारे पैसे का दुरुपयोग करके मंत्रियों के बंगलों की सजावट पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं और दूसरी तरफ आर्थिक तंगी का बहाना बनाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है.