Home >>Himachal Pradesh

मुख्यमंत्री सुक्खू 5 जिलों के विधायकों के साथ करेंगे बैठक, BJP विधायक नहीं होंगे शामिल

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वित्त वर्ष 2025-26 के बजट निर्धारण के लिए आज 5 जिलों के विधायकों के साथ बैठक करेंगे.   

Advertisement
मुख्यमंत्री सुक्खू 5 जिलों के विधायकों के साथ करेंगे बैठक, BJP विधायक नहीं होंगे शामिल
Ravinder Singh|Updated: Feb 04, 2025, 12:32 PM IST
Share

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वित्त वर्ष 2025-26 के बजट निर्धारण के लिए राज्य के 5 जिलों के विभिन्न विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं आज विधायक प्राथमिकता की बैठक का दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री सुक्खू सबसे पहले शिमला और मंडी जिलों के विधायकों से मुलाकात कर उनकी प्राथमिकता पर बैठक कर रहे हैं और फिर दोपहर बाद उना, हमीरपुर और सिरमौर के विधायकों के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा वह पहले ही सात अन्य जिलों के विधायकों से मुलाकात कर चुके थे.

BJP विधायक शामिल नहीं होंगे
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में भाजपा विधायक शामिल नहीं होंगे. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले 2 सालों में भाजपा विधायकों को जो प्राथमिकता दी गई थी, वह पूरी नहीं हुई. इसलिए विचार-विमर्श के बाद भाजपा विधायकों ने विधायक प्राथमिकता बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इतना ही नहीं जयराम ने कांग्रेस सरकार पर भाजपा विधायकों को परेशान करने का भी आरोप लगाया.

जयराम को मुख्यमंत्री का जवाब
नेता प्रतिपक्ष के आरोपों के जवाब में मुख्यमंत्री सुक्खू ने दावा किया कि कांग्रेस विधायकों से ज्यादा बजट भाजपा विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में खर्च किया गया है. उन्होंने कहा, कोई भी विधायक नेता प्रतिपक्ष की बात नहीं सुन रहा है. भाजपा गुटों में बंटी हुई है इसलिए जयराम ऐसे आरोप लगा रहे हैं.

Read More
{}{}