Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कल से हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले तीन दिन तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा. इसके चलते चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले हिस्सों में 21 मार्च तक हल्की बर्फबारी होने के आसार हैं.
22 मार्च के बाद प्रदेशभर में मौसम साफ हो जाएगा. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, आज भी पूरे प्रदेश में धूप खिली रहेगी और आने वाले पांच दिनों तक मैदानी और कम ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा. इसके कारण तापमान में हल्की वृद्धि होने की संभावना है.
पिछले सप्ताह हुई बारिश और बर्फबारी के कारण प्रदेश का तापमान गिर गया था. औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम हो गया. अधिकांश शहरों में अभी भी तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. खासकर, केलांग में सबसे अधिक 4.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जहां अधिकतम तापमान 2.9 डिग्री तक ही पहुंच पाया.
4 शहरों में माइनस तापमान
प्रदेश के चार शहरों में तापमान अभी भी माइनस में बना हुआ है. केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस 5.1 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि कल्पा में यह माइनस 2.6 डिग्री, कुकुमसेरी में माइनस 1.7 डिग्री और ताबो में माइनस 4.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
मार्च में सामान्य से 18% अधिक बारिश
मार्च महीने में सामान्य से 18 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. 1 से 17 मार्च तक आमतौर पर 63.8 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार 75.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई.
कल, बुधवार, 19 मार्च 2025 को हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 10.43 डिग्री सेल्सियस और 21.51 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कल आर्द्रता का स्तर 24% रहेगा.
आज के पूर्वानुमान के अनुसार आसमान में बादल छाए रहेंगे. कृपया अपने दिन की योजना तापमान और पूर्वानुमानित मौसम की स्थिति के अनुसार बनाएं. धूप का आनंद लें और मौसम का आनंद लेते हुए अपना सनस्क्रीन और धूप का चश्मा लगाना न भूलें.