Home >>Himachal Pradesh

Himachal Cloudburst: समेज गांव में चौथे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु,अभी भी 36 जिंदगियां लापता

Samej Cloud Burst: आज का दिन महत्वपूर्ण है दरअसल आज सर्च ऑपरेशन दल को बॉडीज मिलने की उम्मीद है.   

Advertisement
Himachal Cloudburst: समेज गांव में चौथे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु,अभी भी 36 जिंदगियां लापता
Riya Bawa|Updated: Aug 04, 2024, 09:23 AM IST
Share

Samej Cloud Burst/संदीप सिंह: रामपुर के तहत आने वाले समेज में 31 जुलाई की रात को आई त्रासदी का आज चौथा दिन हैं. समेज गांव में आई बाढ़ ने पूरे गांव को तबाह कर दिया. गांव में रहने वाले 36 लोगों को बाढ़ अपने साथ बहा कर ले गई. जिला प्रशासन द्वारा 1 अगस्त से ही समेज में लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू एंड सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

लेकिन अभी तक इन लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. लापता 36 लोगों में 18 महिलाएं, 8 बच्चे और 10 पुरुष शामिल हैं. आर्मी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड, सीआईएसएफ, अग्निशमन सर्च ऑपरेशन कर रही है.

ये भी पढ़े: Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में 114 सड़कें बंद, IMD की तरफ से भारी बारिश की चेतावनी 
 

सर्च ऑपरेशन में लाइव डिटेक्टर डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है. स्निफर डाॅग को भी सर्च ऑपरेशन का हिस्सा बनाया गया है. रामपुर कोषाधिकारी कार्यालय रात 12 बजे तक खुला रहेगा। ताकि आपदा राहत कार्य प्रभावित न हो.

समेज में जारी सर्च ऑपरेशन में 301 जवान शामिल है  इनमें एनडीआरएफ के 67, पुलिस के 69, आईटीबीपी के 30 जवान, आर्मी के 110 जवान और सीआईएसएफ के 25 जवान शामिल है, जबकि सुन्नी में चल रहे सर्च अभियान में 61 सदस्यीय टीम शामिल है जिसमें एनडीआरएफ के 30, एसडीआरएफ के 14, पुलिस के 07 और होमगार्ड के 10 कर्मी तैनात है.

ये भी पढ़े: Himachal Cloud Burst: हिमाचल में 47 लापता, लोगों की तलाश तीसरे दिन जारी, 6 लोगों के मिले शव, अब तक लगभग 655 करोड़ रूपए का नुकसान
 

Read More
{}{}