Home >>Himachal Pradesh

Shimla CM: शिमला में मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ CM सुक्खू की हुई बैठक, शानन प्रोजेक्ट पर हुई चर्चा

Shimla News: शिमला में विद्युत् परियोजनाओं और शहरी विकास के मुद्दों पर मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ CM सुक्खू की बैठक हुई. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
Shimla CM: शिमला में मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ CM सुक्खू की हुई बैठक, शानन प्रोजेक्ट पर हुई चर्चा
Muskan Chaurasia|Updated: Nov 07, 2024, 03:42 PM IST
Share

Himachal CM Sukhu: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और केंद्रीय ऊर्जा व शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच शिमला में ऊर्जा और शहरी विकास की परियोजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें हिमाचल में चार विद्युत परियोजनाओं में हिस्सेदारी और शानन प्रोजेक्ट को लेकर हिमाचल ने अपना पक्ष रखा. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी पहलुओं के अध्ययन के बाद शीघ्र निर्णय लेने की बात कहीं. 

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि प्रदेश की ओर से जो विषय आए हैं. उनपर चर्चा हुई है. बीबीएमबी और शानन में हिमाचल का जो विषय है. उस विषय में आगे बढ़े रहे हैं. शानन परियोजना को हिमाचल प्रदेश को वापिस देने पर उन्होंने कहा कि पंजाब पुनर्गठन एक्ट 1966 के तहत जिसका भी अधिकार है. उनको मिलना चाहिए केंद्र का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं है और मामला सुप्रीम कोर्ट में भी है.

शानन प्रोजेक्ट में हम किसी की फेवर करने के पक्ष में नहीं है, जो न्यायपूर्ण होगा उसे करेंगे. ग्रीन बोनस मामले में कितना लाभ मिलना चाहिए. इसमें सभी हिली एरिया के लिए नीति बनानी होगी. वाटर सेस मामले में कोर्ट ने मना किया है. अभी कोई राज्य नहीं ले रहा है. बावजूद इसके कोर्ट का मामला है अंतिम फैसला जो होगा सबको मान्य होगा. 

वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सुन्नी, लुहरी, धौलासिद्ध और कूठेड़ा की विद्युत् परियोजनाओं में हिमाचल को निजी विद्युत् परियोजनाओं की तर्ज पर 12, 18 और 30 फ़ीसदी रॉयल्टी मिले साथ ही 40 साल के बाद ये प्रोजेक्ट हिमाचल को मिलें. इसकी भी पैरवी की गई है. 

इस पर केंद्रीय मंत्री ने 15 जनवरी तक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है. शानन परियोजना अब हिमाचल को मिलनी चाहिए. इसके लिए केन्द्र कोर्ट में एफीडेविट दे ताकि हिमाचल को ये प्रोजेक्ट मिल सकें.

रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला

Read More
{}{}