Home >>Himachal Pradesh

हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मनाया अपना 61वां जन्मदिन

Sukhvinder Singh Sukhu Birthday: आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपना 61वां  जन्मदिन मनाया. इस दौरान प्रदेश भर से आए लोगों ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी.  

Advertisement
हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मनाया अपना 61वां जन्मदिन
Raj Rani|Updated: Mar 26, 2025, 12:43 PM IST
Share

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, सुखविंदर सिंह सुक्खू, ने बुधवार को अपने 61वें जन्मदिन का उत्सव धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर प्रदेश भर से आए लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर और बेटी कामुन ठाकुर के साथ मिलकर 80 किलो का विशाल केक काटा और इस खास दिन को परिवार और शुभचिंतकों के साथ मनाया.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस मौके पर कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य राज्य को आत्मनिर्भर बनाना है और इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका जन्मदिन सिर्फ एक व्यक्तिगत उत्सव नहीं, बल्कि राज्य के विकास और प्रगति की दिशा में उनके संकल्प को और मजबूती देने का एक अवसर है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वे राज्य को समृद्ध बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय ले चुके हैं, जिनमें से कुछ पहले अधिकारियों और मीडिया के लिए थोड़े जटिल थे. लेकिन वे विश्वास जताते हैं कि इन फैसलों का सकारात्मक असर भविष्य में साफ तौर पर दिखाई देगा.

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए बताया कि बजट में भी राज्य के विकास को लेकर नए और दूरदर्शी पहल किए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार 40 साल से चले आ रहे कुछ पुराने और अप्रभावी परियोजनाओं को वापस ले रही है, ताकि उन पर खर्च होने वाले संसाधनों का उपयोग नए और ज्यादा प्रभावी योजनाओं के लिए किया जा सके.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं से राज्य के विकास में सहयोग की अपील भी की, ताकि प्रदेश को एक मजबूत और आत्मनिर्भर भविष्य की ओर अग्रसर किया जा सके. उनका कहना था कि प्रदेश में बदलाव लाने के लिए उनके द्वारा किए गए निर्णयों को सबको समझने की आवश्यकता है और आने वाले समय में इन फैसलों का सकारात्मक प्रभाव प्रदेशवासियों को महसूस होगा.

Read More
{}{}