Home >>Himachal Pradesh

हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम किया घोषित, 14352 में से 3203 अभ्यर्थी हुए सफल

HP DElEd CET 2025: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड सत्र 2025 के लिए 87 29 मई को हुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा परिणाम शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक बेवसाइट पर उपलब्ध है  

Advertisement
हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम किया घोषित, 14352 में से 3203 अभ्यर्थी हुए सफल
Raj Rani|Updated: Jul 15, 2025, 06:17 PM IST
Share

HPBOSE: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड (सत्र 2025-2027) की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. यह परीक्षा 29 मई को प्रदेशभर के 87 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई थी. परीक्षा में कुल 14,352 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 3,203 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा के लिए 15,609 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 1,257 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा का परिणाम अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर घोषित किया गया है, जिसमें परीक्षार्थियों की आपत्तियों को भी ध्यान में रखा गया.

परिणाम देखने का सीधा लिंक 

 

खेल कोटे की काउंसलिंग 21 व 22 जुलाई को
खिलाड़ी अभ्यर्थियों के लिए डीएलएड 2025 के तहत स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट की काउंसलिंग 21 और 22 जुलाई को बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में सुबह 10:30 बजे से आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा। इस संबंध में रोल नंबर आधारित सूचना अलग से जारी की जाएगी.

सामान्य काउंसलिंग की तिथियां जल्द
डीएलएड प्रवेश प्रक्रिया की आगे की काउंसलिंग तिथियां और अंतिम मेरिट सूची बोर्ड की वेबसाइट पर अलग से जारी की जाएंगी. उम्मीदवारों को वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट देखने की सलाह दी गई है.

Read More
{}{}