Home >>Himachal Pradesh

हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ का असर; लाहुल-स्पीति में बर्फबारी, मनाली में बारिश

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी 16 और 17 मार्च को वर्षा और हिमपात होने की संभावना जताई है.   

Advertisement
हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ का असर; लाहुल-स्पीति में बर्फबारी, मनाली में बारिश
Sadhna Thapa|Updated: Mar 16, 2025, 09:18 AM IST
Share

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में लगातार बर्फबारी जारी है, जबकि कुल्लू जिले के मनाली और आसपास के इलाकों में बारिश हो रही है. सोलंगनाला में भी बर्फ के फाहे गिरने से सर्दी और बढ़ गई है.

16-17 मार्च को बारिश और हिमपात की संभावना
मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी 16 और 17 मार्च को वर्षा और हिमपात होने की संभावना जताई है. बिलासपुर, सोलन और शिमला जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां रविवार को तेज आंधी और बिजली चमकने के आसार हैं.

हिमपात और वर्षा के आंकड़े
पिछले पांच दिनों से लाहुल-स्पीति में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है. कुकुमसेरी में 4.2 सेमी और केलंग में 2.0 सेमी हिमपात दर्ज किया गया. इसके अलावा, रोहतांग, धुंधी और अटल टनल के क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी हुई है.

राज्य के अन्य इलाकों में भी बारिश देखी गई
कोटखाई में 16.1 मिमी, कसौली में 11.0 मिमी, कल्पा में 10.6 मिमी, मनाली में 8.0 मिमी.

सोलंगनाला में पर्यटकों की भीड़
बर्फबारी के कारण मनाली के सोलंगनाला में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. होटलों की आक्यूपेंसी 40 से 55% तक पहुंच चुकी है। हालांकि, अटल टनल रोहतांग अभी पर्यटकों के लिए बंद है.

ठंड बढ़ी, तापमान गिरा
शनिवार को हिमाचल प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सबसे अधिकतम तापमान ऊना में 24.2°C रहा. सबसे न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में -2.6°C रिकॉर्ड किया गया. पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 3°C और अधिकतम तापमान 5°C कम हुआ, जिससे ठंड का असर बढ़ गया.

आज के पूर्वानुमान के अनुसार आसमान में बारिश होने की संभावना है. कृपया अपने दिन की योजना तापमान और मौसम की भविष्यवाणी के अनुसार बनाएं. धूप का आनंद लें और मौसम का आनंद लेते हुए अपना सनस्क्रीन और धूप का चश्मा लगाना न भूलें.

 

Read More
{}{}