Mandi News: पूर्व भाजपा सरकार के समय चले जनमंच कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कांग्रेस सरकार के मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पलटवार किया है. उन्होंने मंडी में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सरकार को खूब खरी खोटी सुनाई.
उन्होंने कहा कि जनमंच को लेकर टिप्पणी करने वालों को शायद इस बात की जानकारी नहीं है कि वे पिकनिक नहीं बल्कि जनता की समस्याओं को मौके पर ही समाधान करने वाले कार्यक्रम थे. हम जनता के बीच एक रात पिकनिक मनाने नहीं गए बल्कि जनता के घर द्वार पर जनमंच के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान किया.
इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के घर द्वार ही समस्याओं का समाधान होता था, लेकिन इस सरकार ने इस सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम को बंद कर दिया. आज लोगों की समस्याओं को सुनने का इनके पास कोई वक्त नहीं है. मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि आज तक के इतिहास में मौके पर सबसे ज्यादा समस्याएं सुनकर उनका समाधान यदि किये गए हैं तो वो केवल "जनमंच" कार्यक्रम से ही संभव हुआ है.
रेणुका मेले की सांस्कृतिक संध्या का CM सुक्खू ने किया शुभारंभ, गिरिपार ST मुद्दे को लेकर कही बात
उन्होंने कहा कि इस सरकार में कहां क्या चल रहा है हमें सब जानकारी है. हर विभाग में भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. बद्दी से एसपी अचानक रातोंरात क्यों लंबी छुटी पर चली गई. इसका जबाब सरकार के पास नहीं है. उन्होंने कहा की उद्योग विभाग में क्या-क्या हो रहा है. हम सारे आंकड़े इकठ्ठा कर रहे हैं. ऊर्जा विभाग में कहां क्या हो रहा, किस-किस को फेवर किया जा रहा है. ये भी आने वाले दिनों में हम खुलासा करेंगे. जब हम सारा खुलासा करेंगे तो इनके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
रिपोर्ट- नितेश सैनी, मंडी