Home >>Himachal Pradesh

हिमाचल में भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, कई सड़कें बंद; जानें मौसम का हाल

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. लाहौल-स्पीति, किन्नौर और अटल टनल रोहतांग समेत कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है.  

Advertisement
हिमाचल में भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, कई सड़कें बंद; जानें मौसम का हाल
Sadhna Thapa|Updated: Mar 17, 2025, 08:46 AM IST
Share

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. लाहौल-स्पीति, किन्नौर और अटल टनल रोहतांग समेत कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, आज (17 मार्च) भी कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है, हालांकि ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहेगा.

रविवार को किन्नौर, लाहौल-स्पीति और अटल टनल रोहतांग के अलावा बारालाचा, शिंकुला और कुंजम दर्रों में बर्फ गिरी. मनाली में शाम के समय हुई बर्फबारी का पर्यटकों ने जमकर आनंद लिया, जिससे यहां सैलानियों की आमद भी बढ़ गई. हालांकि, मनाली-केलंग मार्ग पर शाम छह बजे के बाद यातायात प्रभावित रहा.

शिमला और आसपास के इलाकों में आंधी के साथ ओलावृष्टि
शिमला और ऊपरी क्षेत्रों जैसे ठियोग और रोहड़ू में तेज़ आंधी के साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई. इससे सेब और अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा. कई स्थानों पर सेब के बगीचों में लगी जालियां ओलों से भर गई, जिससे पौधों को क्षति हुई.

कई इलाकों में हिमपात और बारिश के आंकड़े
हिमपात: कोठी में 27.5 सेमी, कुकुमसेरी में 4.8 सेमी, कल्पा में 8.9 सेमी, खदराला में 5.0 सेमी और सांगला में 3.4 सेमी बर्फ गिरी. बारिश: मनाली में 65 मिमी, गोहर में 36 मिमी, रोहड़ू में 30 मिमी, घागस में 25 मिमी, पूह में 22.8 मिमी और जुब्बल में 21.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

आज हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने सोमवार को ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी और अन्य स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना जताई है. वहीं, प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 6 डिग्री तक की वृद्धि हुई है. कुल्लू के सेऊबाग में तापमान 6.1 डिग्री, चंबा में 5.9 डिग्री और मंडी में 5.4 डिग्री बढ़ा है, जबकि न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.

कल, मंगलवार, 18 मार्च 2025 को हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 6.48 °C और 21.04 °C रहने का अनुमान है। कल आर्द्रता का स्तर 25% रहेगा.

Read More
{}{}