Himachal News: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. जैसे ही धमकी की जानकारी मिली, बम निरोधक दस्ता (Bomb Squad) तुरंत हाईकोर्ट परिसर पहुंचा और एहतियातन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया. फिलहाल कोर्ट के अंदर हर कोने की गहन जांच की जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति से बचा जा सके.
यह पहली बार नहीं है जब हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को इस तरह की धमकी मिली है. इससे पहले भी हाईकोर्ट और सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकियां दी जा चुकी हैं, जिनके बाद प्रशासन को सुरक्षा कड़ी करनी पड़ी थी.
वर्तमान हालात को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है, और कोर्ट परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है।. सभी प्रवेश द्वारों पर सख्त चेकिंग की जा रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि वे पूरी सतर्कता के साथ स्थिति की निगरानी कर रही हैं और जल्द ही धमकी के स्रोत का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. अभी तक किसी तरह की विस्फोटक वस्तु मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है.