Home >>Himachal Pradesh

हिमाचल में भूस्खलन से NH-5 अवरुद्ध, किन्नौर का शिमला से टूटा संपर्क! ट्रैफिक से लोग परेशान

Himachal Landslide: किन्नौर का शिमला से संपर्क टूट गया है. ऐसा हम इसलिए लिख रहे हैं क्योंकि मंगलवार को नेगुलसारी में राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर भूस्खलन हुआ. पढ़ें पूरी खबर..

Advertisement
हिमाचल में भूस्खलन से NH-5 अवरुद्ध, किन्नौर का शिमला से टूटा संपर्क! ट्रैफिक से लोग परेशान
Muskan Chaurasia|Updated: Oct 01, 2024, 08:12 PM IST
Share

Himachal Landslide News: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले का राजधानी शिमला से संपर्क उस समय टूट गया, जब मंगलवार सुबह नेगुलसारी में राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर भूस्खलन हुआ. अधिकारियों ने इस बाद की जानकारी दी. 

अधिकारियों के मुताबिक, भूस्खलन में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. भूस्खलन के कारण राजमार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में पर्यटकों के वाहन और सेब से लदे ट्रक फंस गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग को साफ करने के प्रयास जारी हैं. हालांकि, पहाड़ों से गिर रहा मलबा काम में बाधा डाल रहा है.

पिछले वर्ष नेगुलसारी में भूस्खलन के बाद, सेब सहित अन्य फसलों के परिवहन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी तथा यह सुनिश्चित किया गया था कि किसानों की उपज समय पर बाजार तक पहुंचे, लेकिन रोपवे के जरिए सेब ले जाना एक कठिन और समय लेने वाला काम है.

Sukanya Samriddhi Yojana Rule Change: सुकन्या समृद्धि योजना में हुआ बदलाव! जानें क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?

रोपवे नेगुलसारी के क्रम्पा और चौरा-रूपी लिंक रोड पर धुमती के बीच स्थापित किया गया था. स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों से मौसम शुष्क बना हुआ है तथा अगले दो-तीन दिनों में राज्य के अधिक हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून के वापस चले जाने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. 

अधिकारियों के अनुसार, 27 जून को पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में मानसून के आगमन के बाद से वर्षाजनित घटनाओं में 186 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 28 लोग लापता हैं. बारिश के कारण राज्य को 1,360 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

रिपोर्ट- भाषा

Read More
{}{}