Himachal News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज, 9 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. राज्य भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि नड्डा भारी बारिश से हुए नुकसान का निरीक्षण करेंगे.
नड्डा 5 जुलाई को दिल्ली लौटे थे और अब फिर से आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लेने के लिए मंडी पहुंचेंगे.
इस बीच विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी आपदा प्रभावित सेराज विधानसभा क्षेत्र के डैसी गांव का दौरा किया. ठाकुर पांच किलोमीटर की कठिन चढ़ाई और फिसलन भरे रास्तों को पार कर गांव पहुंचे, जहां 1 जुलाई की सुबह आपदा आने के बाद से 11 लोग लापता हैं.
उन्होंने कहा कि आपदा के कारण मुख्य सड़कों के साथ-साथ पैदल चलने के रास्ते भी पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. गांव में अधिकतर मकान पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं, खेतीबाड़ी की ज़मीन भी बह गई है, और लोगों की आंखों में आंसू हैं. ठाकुर ने कहा कि "यहां की स्थिति बहुत भयावह है, ऐसा कभी सोचा भी नहीं था."
पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सरकार पर राहत और बचाव कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आपदा के नौ दिन बाद भी लोगों तक न राहत पहुंची है, न राशन. उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मौके पर जरूरी है, तभी हालात को बेहतर किया जा सकता है.
ठाकुर ने कहा कि मौके पर पहुंचकर ही असली हालात और ज़रूरतों का अंदाजा लगाया जा सकता है, और राहत, पुनर्वास और बहाली का सही आकलन हो सकता है.