Una News(राकेश माल्हि): हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में आज पूर्व कर्मचारी नेता गोपालदास वर्मा द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई. इस प्रेस वार्ता में पूर्व कर्मचारी नेता गोपालदास वर्मा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के 1लाख 90 हज़ार पेंशनऱ है जल्द ही पेंशनर दिल्ली जाकर कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे और सुखू सरकार की पोल खोलेंगे. उन्होंने कहा कि ढाई वर्ष के कार्यकाल में कर्मचारी और पेंशनों को एक पैसे का वित्तीय लाभ नहीं मिला है. मुख्यमंत्री लगातार इस मामले में विधानसभा के अंदर और बाहर झूठ बोल रहे हैं.
मुख्यमंत्री लगातार झूठ बोलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहे हैं हिमाचल प्रदेश के अंदर कर्मचारी पेंशनर और युवा बेरोजगार का बुरा हाल है. रिटायर्ड पेंशनर का जीवनबसर करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि उन्हें दवाइयां लेने के लिए पैसा नहीं है. सरकार 40 हज़ार करोड रुपए का कर्ज ले चुकी है. वह पैसा कहां डाला गया है. उसका क्या किया गया इस पर श्वेत पत्र जारी होना चाहिए.
उन्होंने आरोप लगाया की सुखू सरकार भ्रष्ट अफसर का संरक्षण कर रही है और ईमानदार अफसर को बदला जा रहा है. उन्होंने विमल नेगी की मौत पर कांग्रेस सरकार को भ्रष्ट अधिकारियों को बचाए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का झूठ बोलने के लिए गिनीज बुक में नाम दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार में अगर कोई कर्मचारी हिमाचल प्रदेश के अंदर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज को उठाता है उसकी आवाज को दबाया जा रहा है.
सुखू सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार गोपाल दास वर्मा ने बताया है. गोपाल दास वर्मा ने कहा कि पत्रकारों की आवाज को दबाया जा रहा है जबकि नेशनल हरल्ड अखबार को जिसकी एक कॉपी तक हिमाचल में नहीं आ रही है. करोड़ों रूपये का विज्ञापन उस पर सरकार द्वारा लुटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर डंका बजेगा और बसों में भरकर पेंशनरों को ले जाया जाएगा और कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर सुखू सरकार की पोल खोली जाएगी.