Home >>Himachal Pradesh

Himachal Pradesh में विधानसभा अध्यक्ष ने 6 बागी विधायकों की सदस्यता की रद्द, इन विधायकों के नाम शामिल

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सियासत गरमाई हुई है. बीते दो दिन से प्रदेश में एक के बाद एक राजनीति से जुड़ी बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. आज विधानसभा स्पीकर ने 6 विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी.

Advertisement
Himachal Pradesh में विधानसभा अध्यक्ष ने 6 बागी विधायकों की सदस्यता की रद्द, इन विधायकों के नाम शामिल
Poonam |Updated: Feb 29, 2024, 12:22 PM IST
Share

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है. विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने यह फैसला कांग्रेस की याचिका पर सुनाया है. बता दें, इन सभी 6 विधायकों ने कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा है. व्हिप जारी करने के बावजूद इन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की.

इन विधायकों के नाम शामिल
इन विधायकों में राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, इन्द्रदत्त लखनपाल, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर, देवेंद्र कुमार भुट्टो का नाम शामिल है. विधानसभा स्पीकर ने दल-बदल कानून के तहत इनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द करने का फैसला लिया है.

कौन कहां से विधायक
बता दें, राजेंद्र राणा सुजानपुर से विधायक हैं जबकि सुधीर शर्मा धर्मशाला से विधायक हैं, वहीं इंद्र दत्त लखनपाल बड़सर, गगरेट से चैतन्य शर्मा, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर और कुटलैहड़ से देवेंद्र भुट्टो से विधायक हैं.

Read More
{}{}